ग्रेटर नोएडा में इस जगह मिलेगा RO का ठंडा पानी मुक्त 1200 लीटर की हो रही खपत
ग्रेटर नोएडा में इस जगह मिलेगा RO का ठंडा पानी मुक्त 1200 लीटर की हो रही खपत
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में भीषण गर्मी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने राहगीरों के लिए आरो के ठंडे पानी की व्यवस्था मुफ्त में की है. लोगों ने लू से राहत के लिए पानी के 3 मटकों को 3 जगह पर रखा है. जहां दिनभर में रोजाना 1200 लीटर पानी की खपत होती है.
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: भीषण गर्मी में लोगों का हाल पूरी तरह से बेहाल हो गया है. सुबह 10 बजे के बाद घर से लोगों का निकलना बहुत हो गया है. ऐसे में इस भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के परी चौक के गोल चक्कर के पास 3 जगहों पर शीतल पेयजल के लिए 3-3 पानी के 30-30 लीटर के मटके लगाए गए हैं. जिसमें रोजाना 1200 लीटर ऑरो का ठंडा पानी डाला जाता है. ये मटके एक्टिव सिटीजन के सहयोग से लगाया गया है.
बता दें कि ग्रेटर नोएडा का परी चौक चौराहा सबसे व्यस्ततम चौराहा हैं. यहां पर भारी संख्या में बाहर से लोगों का आना-जाना बना रहता है. जिससे लोग गर्मी में पानी की कमी होने से डिहाइड्रेशन का शिकार ना हों, इसके लिए यह कदम उठाया गया है.
1200 लीटर पानी की खपत
परी चौक के रहने वाले अखिलेश दुबे और हरेंद्र भाटी ने बताया कि यहां अधिकतर गरीब तबके के लोगों का आना जाना बना रहता है. साथ ही पढ़ने लिखने वाले बच्चों का भी स्कूल कोचिंग चल रहा है. इस रास्ते में ठंडा पानी और ऑरो का पानी मिलना मुश्किल हो जाता है. इसलिए यह कदम उठाया गया है. यहां पर तीन जगह पर तीन-तीन मटके रखे गए हैं, जिसमें दिन भर में 15 से 20 बोतल पानी डाला जाता है. एक बोतल में 20 लीटर पानी आता है ऐसे में अनुमानित तीन जगह पर रखे गए, तीन-तीन मटकों में दिन भर में 1200 लीटर पानी की खपत होती है.
शीतल पेयजल की व्यवस्था
परी चौक के रहने वाले अभिषेक दीपांकर ने बताया कि इस कदम से राहगिरों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. पेड़ के नीचे रखे मटकों में शीतल पेयजल की व्यवस्था है. यहां पर आरो का ठंडा पानी रखा गया है.
पानी पीने आ रहे लोगों ने बताया कि यह बहुत अच्छी सुविधा है. इससे हम राहगिरों को काफी आसानी होती है. गला सूखता है इसलिए यह कदम काफी अहम है. इसकी हम पूरी तरह से सराहना करते हैं.
Tags: Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 14:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed