सिंबल कोई भी हो NDA को जीताने पूरी ताकत से जुटेगा अपना दल: अनुप्रिया पटेल

UP Upchunav: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि सभी 10 विधानसभा सीटों पर एनडीए का उम्मीदवार ही मजबूती से चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा एनडीए के उम्मीदवार को जिताने के लिए अपना दल एस के सभी पदाधिकारी पूरी ताकत से जुटेंगे.

सिंबल कोई भी हो NDA को जीताने पूरी ताकत से जुटेगा अपना दल: अनुप्रिया पटेल
हाइलाइट्स अनुप्रिया पटेल ने राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक की अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सभी सीटों पर एनडीए का उम्मीदवार ही मजबूती से चुनाव लड़ेगा प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए के सहयोगी दल ही बीजेपी पर दबाव बनाने में जुटे हैं. निषाद पार्टी के बाद अब अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक और जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन किया. हालांकि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीधे तौर पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर किसी सीट पर दावा नहीं ठोंका है. अपना दल एस के उपचुनाव लड़ने के सवाल पर भी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सभी 10 विधानसभा सीटों पर एनडीए का उम्मीदवार ही मजबूती से चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार को जिताने के लिए अपना दल एस के सभी पदाधिकारी पूरी ताकत से लगेंगे. उपचुनाव में अपना दल एस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा के सवाल पर कहा है कि सिंबल चाहे जो हो लेकिन एनडीए का ही उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक के बाद कहा कि चुनाव के बाद पार्टी की इकाईयां भंग कर दी गई थी. इसके बाद नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. बैठक में उनके नाम की घोषणा की गई है. इसके साथ ही बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रम और जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन तय किए गए. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के मुताबिक 17 अक्टूबर को अपना दल के संस्थापक यशाकायी डॉ सोने लाल पटेल साहब की पुण्यतिथि आयोजित की जाएगी. सोशल मीडिया का भी रोल बेहद महत्वपूर्ण वहीं योगी सरकार की सोशल मीडिया पॉलिसी और अपनी पार्टी में सोशल मीडिया के प्रयोग के बाबत केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मेन स्ट्रीम मीडिया के साथ सोशल मीडिया का भी रोल बेहद महत्वपूर्ण हो गया है.  उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अपने विचारों और बातों को रखने का एक बड़ा मंच है.  उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के भी सभी कार्यक्रम और आगामी योजनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यकर्ताओं और जनता तक पहुंचायी जाती हैं. उन्होंने कहा है कि चुनाव में भी हमारी कोशिश होगी कि हमारा प्रचार अभियान मेन स्ट्रीम के साथ ही सौशल मीडिया पर भी चलता रहे ताकि हमारी बातें लोगों तक पहुंच सके. Tags: Allahabad news, Anupriya PatelFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 15:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed