Kannauj Rape Case: सर उसने मेरा टॉप उतारा रात में लड़की ने किया था फोन
Kannauj Rape Case: सर उसने मेरा टॉप उतारा रात में लड़की ने किया था फोन
Kannauj Rape Case: कन्नौज रेप केस मामले में नवाब सिंह की मदद करने वाली पीड़िता की बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि नवाब सिंह और लड़की की बुआ के बीच फिजिकल रिलेशन भी था.
हाइलाइट्स कन्नौज रेप केस में पीड़िता की बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया की बुआ और नवाब सिंह के बीच शारीरिक संबंध था.
कन्नौजः उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के चर्चित पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव के किशोरी से दुष्कर्म मामले में पीड़िता की बुआ गिरफ्तार कर ली गई है. इस मामले को लेकर लगातार नई जानकारी सामने आ रही है. पीड़िता की बुआ का नाम नवाब सिंह आले मुकदमें में 13 अगस्त को बढ़ाया गया था तब से बुआ फरार थी, उसकी तलाश में सोशल टीम सहित पुलिस कि 6 टीमें लगी हुई थीं. पुलिस के मुताबिक टीम ने बुआ को उसके मायके के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आयी वांछित बुआ 5-6 साल से नवाब सिंह यादव के सम्पर्क में थी और इस दौरान उसके कई बार उससे फिजिकल संबंध भी बने थे.
रात 1 बजे पीड़िता ने पुलिस को किया था फोन
बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले में बुआ और नवाब सिंह यादव को जल्द से जल्द सजा दिलाने कि कोशिश में जुटी हुई है. कन्नौज के चर्चित इस दुष्कर्म कांड की शुरुआत 12 अगस्त रात 1 बजे के बाद हुई. डायल 112 पर एक किशोरी फोन कर नवाब सिंह पर टॉप उतारने का आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद कि गुहार लगायी, जिसके बाद पीआरवी टीम कोतवाली पुलिस के साथ किशोरी के बताये गये नवाब सिंह यादव के स्कूल पहुंची. यहां पुलिस किशोरी को लेकर उसके प्राइवेट रूम में घुसती है तों वहां आपत्तिजनक स्थित में लेटे हुये नवाब और किशोरी कि बुआ कुर्सी पर बैठी मिली थी.
देर रात ही नवाब सिंह के खिलाफ दर्ज हो गया मामला
इसी बीच सीओ सदर कमलेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और नवाब सिंह व बुआ को कस्टडी में ले लेटे हैं. देर रात ही पूर्व सपा नेता पर पॉस्को और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया. सुबह नवाब के समर्थकों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो कोतवाली में भीड़ जमा होने लगी. भीड़ देख कई थानों की फोर्स के साथ मेडिकल टेस्ट कराकर नवाब सिंह यादव को कोर्ट में पेश किया गया. दूसरी तरफ पुलिस साथ में पकड़ी गयी बुआ को किशोरी का गार्जियन मानकर दोनों को मेडिकल के लिये भेज देती है.
पीड़िता ने पहले बयान देने से कर दिया था इनकार
इसके बाद जिला अस्पताल में पूरा दिन महिला और उसकी भतीजी का हाई वोल्टेज ड्रामा चला. किशोरी अपने साथ कुछ न होने कि बात कह मेडिकल कराने से इनकार कर दी थी तो बुआ भी मामले में कुछ सपा नेताओं के इशारे पर नवाब सिंह यादव को फंसाने का बयान मीडिया में दी थी और पुलिस पर भी आरोप लगाया था. इसके चलते 13 अगस्त को किशोरी का मेडिकल टेस्ट नहीं हो पाया था. दूसरे दिन पुलिस किशोरी के माता पिता को लेकर आई.
माता-पिता के समझाने के बाद पीड़िता हुई थी राजी
उनके समझाने के बाद किशोरी मेडिकल और कोर्ट में बयान देने को राजी हो गई. कोर्ट में किशोरी नवाब सिंह पर गलत काम करने का आरोप लगाया. वहीं दूसरी तरफ किशोरी के पिता ने अपनी बहन पर बेटी के साथ गलत काम करवाने का आरोप लगा उसके खिलाफ तहरीर दी. किशोरी के बयान के बाद पुलिस नवाब पर रेप की धारा बढ़ाने की कोर्ट से अनुमति लेने की कोशिश की, जबकि माता पिता की तहरीर के बाद किशोरी की बुआ को मुख्य साजिशकर्ता मानते हुये नवाब सिंह पर दर्ज मुकदमे में उसका नाम भी बढ़ा दिया गया.
बुआ का नवाब सिंह से था संबंध
वहीं मुकदमा लिखते ही बुआ फरार हो गई, जिसकी तलाश एसपी ने एसओजी, स्वाट, सर्विलांस सहित 6 टीमों को लगाया. टीम मुख्य साजिशकर्ता बुआ की तलाश दिल्ली, प्रयागराज सहित उसके कई संभावित ठिकानून पर की . एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद के मुताबिक बुआ और नवाब 5 – 6 साल से सम्पर्क में थे और दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन भी थे. उन्होने बताया की नवाब सिंह यादव के भाई ने बुआ को प्रलोभन देकर मेडिकल में अड़ंगा लगाने और कुछ सपा नेताओं का नाम लेने के लिये कहा था.
Tags: Kannauj newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 10:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed