खेलों में बेटियां बढ़ा रही हैं देश की शान पेरिस ओलंपिक में भी दिखा जलवा

महिलाओं की खेलों में भागीदारी बढ़ रही है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में देश की बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है. अभिभावक खुद अपनी बेटियों का दाखिला खेलों में करा रहे है. फिलहाल शूटिंग, बैडमिंटन और टेनिस में ज्यादा दाखिला गर्ल्स को मिल रहे है.

खेलों में बेटियां बढ़ा रही हैं देश की शान पेरिस ओलंपिक में भी दिखा जलवा
गाजियाबाद : मैं हमेशा यह सोचकर रोता रहा कि छोड़ा होता तो देश के लिए गोल्ड मेडल लाता, यह बात मेरे समझ में न ई की गोल्ड तो गोल्ड होता है छोरा लेव या छोरी. वर्ष 2016 में दंगल फिल्म में यह डायलॉग आपने भी सुना होगा. लेकिन, यह सिर्फ किसी फिल्म का डायलॉग नहीं बल्कि खेलों में महिलाओं की भागेदारी के किसी काले हकीकत की तरह है. बीते कुछ वर्षों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतकर देश की बेटियों ने इस छवि को बदल दिया है. इस वर्ष पेरिस में हुए ओलंपिक में भारत ने कुल 6 पदक जीते, जिसमें एक रजत और पांच कांस्य पदक शामिल थे. मनु भाकर ने पेरिस 2024 में भारत के लिए पहला पदक जीता था. राजनगर स्थित रहना स्पोर्ट्स अकादमी के डायरेक्टर दिनेश रैना ने बताया कि अब अभिभावक खुद ही बेटियों का दाखिला खेलों में करवा रहे है. इन खेलों में लड़कियों को मिल रहे अधिक दाखिले दिनेश बताते हैं कि पहले बेटियों को सिर्फ डिजाइन, आर्ट एंड क्राफ्ट के लिए ही सीमित रखा जाता था, लेकिन अब अभिभावकों की सोच बदली है. हाल में ही खिलाड़ी मनु भाकर की चर्चाओं के बाद कई अभिभावकों ने बेटियों को खेलों में डालने के लिए गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया है. फिलहाल शूटिंग, बैडमिंटन और टेनिस में ज्यादा दाखिला गर्ल्स को मिल रहे है. खेलों में आगे बढ़ने से न केवल खिलाड़ी बल्कि देश का नाम रोशन होता है. इससे  निजी तौर पर भी खिलाड़ियों को कई फायदे मिलते है. जिसमें सरकारी नौकरी से लेकर प्रोत्साहन राशि तक शामिल होती है. भारत की बेटियों का परफॉर्मेंस रहा उम्दा रहना स्पोर्ट्स अकादमी के डायरेक्टर दिनेश रैना ने बताया कि खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक में भी कई वर्षों से भारत की बेटियों का परफॉर्मेंस काफी उम्दा रहा है. इस वर्ष भी भारत को ओलंपिक में पहला पदक दिलाने वाली मनु भाकर ही थी. इसके बाद से ही शूटिंग के लिए लड़कियों की तरफ से क्वेरी में इजाफा देखने को मिल रहा है. Tags: Ghaziabad News, Local18, Sports news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 13:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed