इस लाल फूल की खेती से किसान हो सकते हैं मालामाल सरकार भी दे रही सब्सिडी

Gulab ki Kheti par 50 Percent Subsidy: पॉलीहाउस में गुलाब की खेती करने वाले किसानों को सरकार से 50% अनुदान मिलता है, जबकि बिना पॉलीहाउस की खेती पर 25% अनुदान दिया जाता है. इस कारण किसानों का गुलाब की खेती की ओर रुझान बढ़ा है. इसमें कम लागत में अच्छा मुनाफा होता है.

इस लाल फूल की खेती से किसान हो सकते हैं मालामाल सरकार भी दे रही सब्सिडी
बाराबंकी / संजय यादव: बाराबंकी जिले में किसान आमतौर पर फसल चक्र की खेती में लगे रहते हैं, लेकिन अब उनका रुझान बागवानी और फूलों की खेती की ओर बढ़ रहा है. जिले के कई किसान पॉलीहाउस लगाकर गुलाब की खेती कर रहे हैं, जिससे वे प्रतिवर्ष लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं. इसके साथ ही सरकार भी 50% अनुदान प्रदान कर रही है. पॉलीहाउस में गुलाब की खेती करने वाले किसानों को सरकार से 50% अनुदान मिलता है, जबकि बिना पॉलीहाउस की खेती पर 25% अनुदान दिया जाता है. इस कारण किसानों का गुलाब की खेती की ओर रुझान बढ़ा है. इसमें कम लागत में अच्छा मुनाफा होता है. गुलाब की खेती के लिया किया जा रहा प्रोत्साहित वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक गणेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि किसानों को गुलाब की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. बाराबंकी में कई किसान गुलाब की खेती कर रहे हैं, और सरकार इस पर काफी अनुदान प्रदान कर रही है. विशेष रूप से अनुसूचित जाति के किसानों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके तहत पॉइंट टू हेक्टेयर खेती पर 18 हजार रुपए तक का अनुदान दिया जाता है, जो कि एक हेक्टेयर पर 90 हजार रुपए तक हो सकता है. गुलाब की खेती पर 50 फीसदी अनुदान उन्होंने आगे बताया कि अगर किसान पॉलीहाउस में संरक्षित गुलाब की खेती करता है, जिसे “इंग्लिश गुलाब” भी कहा जाता है, तो इसमें 50% तक सब्सिडी दी जाती है. 4 हजार वर्ग मीटर के पॉलीहाउस पर 50 लाख 80 हजार रुपए की लागत आती है, जिसमें से किसान को 25 लाख 40 हजार रुपए अनुदान मिलेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को हॉर्टिकल्चर विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य है. यह भी पढ़ें- गन्ने की फसल को बर्बाद कर देता है ये रोग, जानिए इसकी पहचान और बचाव इस योजना के तहत मिलता है अनुदान कई किसान गुलाब की खेती से अन्य फसलों की तुलना में अधिक लाभ कमा रहे हैं. राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना और संरक्षित खेती के तहत पॉलीहाउस योजना से किसानों को 50% अनुदान मिल रहा है. एक एकड़ में लगभग 15 से 20 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं, जिससे किसानों को अच्छा लाभ होता है. Tags: Agriculture, Barabanki latest news, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 10:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed