कर्ज निपटाने के लिए की इस फूल की खेती आज लाखों में कर रहा कमाई गजब है कहानी

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक किसान ने गैर परंपरागत और सीजन के विपरीत गेंदे की खेती से खुद की किस्मत बदली है. आज वह तगड़ी कमाई भी कर रहे हैं. आलम यह है कि यह कोई अन्य फसल न करके फूलों पर आधारित खेती करते हैं. इसमें कम भूमि की जरूरत होती है. शादी, त्योहार या किसी प्रोग्राम में फूलों की डिमांड अक्सर बनी रहती है. इससे किसानों की अच्छी खासी कमाई भी होती रहती है.

कर्ज निपटाने के लिए की इस फूल की खेती आज लाखों में कर रहा कमाई गजब है कहानी