शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ सुरक्षा के लिए पुलिस बल रही तैनात
शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ सुरक्षा के लिए पुलिस बल रही तैनात
Sawan 2024: चित्रकूट के शिव मंदिरों में सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां श्रद्धालु जलाभिषेकर कर भगवान भोलेनाथ का दर्शन-पूजन किया.
विकाश कुमार/ चित्रकूट: आज से सावन माह का महीना शुरू हो गया है और पहले सोमवार को भगवान शिव के मंदिरों में भक्तो की भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में धर्म नगरी चित्रकूट में सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान शिव के दर्शन करने का इंतजार कर रहे हैं और भगवान शिव को जलाभिषेक कराते हुए नजर आ रहे हैं.
शिव भक्तों का प्रिय महीना
आपको बता दें कि सावन माह भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है जो भी शिव भक्त इस माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना करता है. भगवान शिव उसकी सारी मनोकामना पूरा करते हैं. इस बार सावन माह में 5 सोमवार पड़ने की वजह से इसे अद्भुत संयोग माना जा रहा है. यह सयोंग कई सालों बाद आया है. इसलिए इस बार सावन के महीने को बेहद खास माना जा रहा है.
इसीलिए धर्म नगरी चित्रकूट में सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में शिव भक्तो की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. बात करें अगर रामघाट स्तिथ मत्यगजेंद्र नाथ मंदिर की तो यहां सुबह 3 बजे से ही शिव भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है.
सुबह से ही शिव भक्तों की मंदिर में उमड़ी भीड
शिव भक्त लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान शिव के दर्शन पूजन करने के लिए इंतजार कर रहे हैं. जहां लंबी-लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में लीन हैं. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव भक्त बेल पत्ती, धतूरा और दूध से जलाभिषेक करते हुए नजर आ रहे हैं.
शिवालयों की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात
पूरा मंदिर भगवान शिव के बोल बम के नारों से गूंज उठा है. वहीं, सावन महीने को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं और मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कराने के लिए प्रशासन ने पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग लाइन लगवा कर उन्हें दर्शन करवा रहे हैं. साथ ही मंदिर परिसर में पुलिस जवानों की चप्पे-चप्पे पर ड्यूटी लगाई गई है.
मंदिर की मान्यता
बता दें कि यह वही मंदिर है. जहा-जहां चित्रकूट के राजा मतगजेंद्र नाथ महाराज विराजमान हैं. जब प्रभु श्री रामवनवास काल के दौरान चित्रकूट आए थे. तब उन्होंने चित्रकूट के राजा से ही चित्रकूट में रहने की आज्ञा के साथ-साथ रहने के लिए जगह पूछे थे. यह मंदिर रामघाट के तट पर स्थित है. जहां हर सोमवार को हजारों भक्त भगवान शिव का दर्शन करने आते हैं.
Tags: Chitrakoot News, Chitrakoot news today, Local18FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 13:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed