अयोध्या से नेपाल तक चलेगी स्पेशल ट्रेनIRCTC और रेलवे ने तैयार किया प्लान
अयोध्या से नेपाल तक चलेगी स्पेशल ट्रेनIRCTC और रेलवे ने तैयार किया प्लान
यह ट्रेन अयोध्या से शुरू होकर गोरखपुर नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा होते हुए जनकपुर पहुंचेगी. भारत से सीधे नेपाल जाने वाली ये पहली ट्रेन होगी. इसके पहले भारतीय सीमा जयनगर तक ट्रेन जाती थी.
गोरखपुर: गोरखपुर से नेपाल जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी होगी. गोरखपुर रूट से प्रभु राम की जन्मभूमि से उनके ससुराल यानि जनकपुर (नेपाल ) तक एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. भारत के किसी भी शहर से नेपाल के लिए सीधे जाने वाली यह पहली ट्रेन होगी. इसका संचालन रेलवे और आईआरसीटीसी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. भारतीय क्षेत्र में टिकटों की बुकिंग रेलवे करेगा तो वहीं नेपाल क्षेत्र की सारी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी के जिम्मे होगी.
यह ट्रेन अयोध्या से शुरू होकर गोरखपुर नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा होते हुए जनकपुर पहुंचेगी. भारत से सीधे नेपाल जाने वाली ये पहली ट्रेन होगी. इसके पहले भारतीय सीमा जयनगर तक ट्रेन जाती थी. NER के साथ ECR ने इस ट्रेन का रूट तैयार कर लिया गया है. इस ट्रेन के सफर में एक तरफ से 22 घंटे का समय लगेगा. इस स्पेसल ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे. इनमें सेकेंड और थर्ड एसी के अलावा स्लीपर और जनरल कोच भी होंगे. गौरतलब है कि भारत के किसी भी स्टेशन से नेपाल के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी, इसके पहले भारतीय सीमा जयनगर तक ट्रेन जाती थी लेकिन अब जयनगर से जनकपुर धाम तक, भारत की मदद से नेपाल रेलवे मैत्री सेवा के रूप में दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन कर रहा है.
क्या है रेलवे का प्लान ?
अयोध्या धाम से जनकपुर के बीच 03219/03220 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव नॉर्दर्न रेलवे ने तैयार किया है. प्रस्ताव के अनुसार यह ट्रेन शुरुआत में सप्ताह में एक दिन स्पेशल के रूप में चलाई जाएगी. ट्रेन अयोध्या से गोरखपुर नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा और जयनगर के रास्ते नेपाल के जनकपुर पहुंचेगी. एक तरफ की यात्रा में लगभग यात्रियों को 22 घंटे का समय लगेगा. CPRO पंकज सिंह ने बताया कि, इस ट्रेन के चलने से यात्री सुविधा का विकास होगा. यात्री जनकपुरी का सफर ट्रेन से कर सकेंगे, यह पहली ऐसी ट्रेन होगी जो डायरेक्ट चलाई जा रही है.
Tags: Ayodhya News, Gorakhpur news, Indian Railway news, Indo Nepal China border, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 15:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed