रेगिस्तान जैसा इलाका! जानिए कान्हा शांति वनम की ग्रीन मिशन की अद्भुत कहानी
Kanha Shanti Vanam: हैदराबाद स्थित कान्हा शांति वनम एक अनोखा उदाहरण है. जहां 1400 एकड़ बंजर जमीन को घने हरे क्षेत्र में बदल दिया गया. हार्टफुलनेस संस्था द्वारा संचालित यह प्रोजेक्ट पर्यावरण संवर्धन, जैव विविधता और सतत विकास का उत्कृष्ट मॉडल है. आज यह मेडिटेशन सेंटर, प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण का प्रेरणादायक ग्रीन हब बन चुका है.