पुतिन के दौरे पर S-400 S-500 SU-57 की चर्चा मगर डील का ऐलान क्यों नहीं

India-Russia Defence Deal: रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की बहुप्रतिक्षित दो दिवसीय भारत यात्रा संपन्‍न हो चुकी है. दोनों देशों ने बायलेटरल ट्रेड को आने वाले पांच साल में 100 अरब डॉलर तक करने का लक्ष्‍य रखा है. हालांकि, जिसपर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी थीं, उसपर न तो कोई ऐलान हुआ और न किसी तरह का बयान दिया गया.

पुतिन के दौरे पर S-400 S-500 SU-57 की चर्चा मगर डील का ऐलान क्यों नहीं