ऐसे हाल में थे देवर-भाभी लोगों ने मूंद ली आंखें और फिर इकट्ठा हो गया गांव

बरेली जिले में भारी बारिश के कारण एक मकान का लेंटर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि कई अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर फुलवा गांव में बुधवार रात को हुई.

ऐसे हाल में थे देवर-भाभी लोगों ने मूंद ली आंखें और फिर इकट्ठा हो गया गांव
बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति और उसकी भाभी ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देश दीपक सिंह ने बताया, ‘डेविड (23) और उसकी भाभी राखी बुधवार को एक ओवरब्रिज के नीचे बेहोशी की हालत में पाए गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.’ उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि जहर खाने से उनकी मौत हुई है. उनके अनुसार, राखी डेविड के चचेरे भाई की पत्नी थी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है . वहीं बरेली जिले में भारी बारिश के कारण एक मकान का लेंटर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि कई अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर फुलवा गांव में बुधवार रात को हुई. फरीदपुर के क्षेत्रधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि भगवानपुर फुलवा गांव में बारिश और आकाशीय बिजली के कारण दो मकानों के लेंटर गिरने से उसमें दस लोग दब गए. उन्होंने बताया कि मलबे में दबे लोगों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला, जिसमें जयपाल (42) की मौके पर ही मौत हो गई. सिंह ने बताया कि घायलों की पहचान जयपाल की पत्नी विपना (35), पुत्री लाली (22), काजल (19) व प्रज्ञा (दो) और पुत्र रूवेश के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि जिस दूसरे मकान का लेंटर गिरा वह जयपाल के पड़ोसी नन्हेलाल कश्यप का था, जिसमें नन्हेलाल (52), उनके दो पुत्र सूरज व ऋषिपाल और पत्नी भूरी देवी घायल हुईं. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सभी नौ घायलों को उपचार के लिए फरीदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक, वही एक अन्य घटना में फरीदपुर कस्बे के मोहल्ला ऊचा में बुधवार रात बरसात के दौरान एयर कंडीशनर (एसी) ठीक करते वक्त करंट लगने से रजा अली (25) नाम के युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. Tags: Bareilly news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 14:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed