यूपी पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक की शिकायत कहां करें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच होगी. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तहत 60 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे.

यूपी पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक की शिकायत कहां करें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
नई दिल्ली (UP Police Constable Recruitment Exam 2024). उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया जा चुका है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अब 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड भी इसी वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे (UP Police Constable Exam 2024). यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 2024 की तैयारी में जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है (UP Police Bharti 2024). उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) आरक्षी नागरिक पुलिस के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 रोजाना दो पालियों में यानी कुल 10 शिफ्ट में होगी. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से और दूसरी दोपहर में 3 बजे से शुरू होगी. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड कब आएगा? UPPRPB ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड जारी होने की डेट फिलहाल नहीं बताई है. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पहले 18 और 19 फरवरी को हुई थी. तब एडमिट कार्ड लिखित परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए गए थे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है है कि बोर्ड पुनर्परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड 19 अगस्त के आस-पास जारी कर सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर अपडेट्स चेक करते रहें. यह भी पढ़ें- CBSE 12वीं बायोलॉजी सिलेबस जारी, हटाए गए कुछ चैप्टर, शुरू करें तैयारी पेपर लीक और नकल की कर सकते हैं शिकायत UPPRPB ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पेपर लीक, सॉल्वर गैंग आदि के संदर्भ में सतर्क करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके जरिए बोर्ड ने उम्मीदवारों से अपील की है कि अगर उन्हें यूपी पुलिस पेपर लीक, पेपर खरीद, परीक्षा में नकल, सॉल्वर गैंग या अन्य अवांछनीय गतिविधि की जानकारी मिलती है तो वह satarkta.policeboard@gmail.com और व्हॉट्सऐप्प नंबर 9454457951 पर इसकी सूचना दे सकते हैं. यह भी पढ़ें- खराब अंग्रेजी की वजह से उड़ा मजाक, गांव की बेटी ने IAS बनकर दिया जवाब Tags: Constable recruitment, Sarkari Naukri, UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 15:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed