7 जुलाई को जगन्नाथ रथ यात्रा नयन उत्सव में भक्तों को दर्शन देंगे श्रीहरि
7 जुलाई को जगन्नाथ रथ यात्रा नयन उत्सव में भक्तों को दर्शन देंगे श्रीहरि
Jagannath Rath Yatra: आमंत्रण यात्रा में भक्तों के सिर पर रखे भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम के विग्रह स्वरूपों के दर्शन को हर कोई उत्साहित और लालायित है. अरविन्द प्रभु ने बताया कि सभी भक्त भक्ति भाव के साथ रथयात्रा महोत्सव की तैयारियों में जुटे हैं.
आगरा: भक्तों का इंतजार समाप्त होने वाला है.क्योंकि, 6 जुलाई को कमला नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में आयोजित नयन उत्सव में श्रीहरि 15 दिन बाद भक्तों को दर्शन देंगे. 7 जुलाई को बल्केश्वर महालक्ष्मी मंदिर से भव्य रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न शहरों के हजारों भक्तजन भाग लेंगे. रशिया के भक्त भी हिस्सा लेने पहुंचेंगे. रथयात्रा महोत्सव के उपलक्ष्य में आज भक्तों को आमंत्रित करने के लिए इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु के नेतृत्व में आमंत्रण यात्रा का आयोजन किया गया है.
ढोलक,मृदंग, मंजीरों संग श्रीहरि के भक्त हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्णा…कीर्तन करते हुए बल्केश्वर, कमला नगर क्षेत्र का भ्रमण किया और भक्तों को रथयात्रा के लिए निमंत्रण दिया. श्री जगन्नाथ भगवान की भक्ति में झूमते नाचते भक्तों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. कुछ लोग भक्ति के इस उत्सव में शामिल हो गए तो कुछ दूर खड़े हरे राम, हरे कृष्णा… का कीर्तन करने लगे.
भगवान हरि को सिर पर रखकर निकले भक्ति
आमंत्रण यात्रा में भक्तों के सिर पर रखे भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम के विग्रह स्वरूपों के दर्शन को हर कोई उत्साहित और लालायित है. अरविन्द प्रभु ने बताया कि सभी भक्त भक्ति भाव के साथ रथयात्रा महोत्सव की तैयारियों में जुटे हैं. भक्तों के घर में छप्पन भोग के लिए पकवान बन रहे हैं, तो कहीं श्रीहरि की पोशाक तैयार की जा रही है.6 जुलाई को नयन उत्सव में श्री जगन्नाथ भगवान भक्तों को 15 दिन बाद दर्शन देंगे. 7 जुलाई को बल्केश्वर स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर से भव्य रथयात्रा का आयोजन होगा.
Tags: Agra news, Jagannath Rath Yatra, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 11:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed