झारखंड में कांग्रेस जल्द बदलेगी अपने कोटे के मंत्री कोटे का एक पद पहले से है खाली
झारखंड में कांग्रेस जल्द बदलेगी अपने कोटे के मंत्री कोटे का एक पद पहले से है खाली
पिछली बार हुए मंत्रिमंडल फेरबदल में पहली बार चुनकर आए किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया था. इस बार कई विधायक मंत्री बनने की रेस में हैं. इस रेस में प्रदीप यादव, अनूप सिंह, पूर्णिमा सिंह, ममता देवी, दीपिका पांडे और अंबा प्रसाद मंत्री बनने की रेस में हैं.
हाइलाइट्सकांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि मंत्रियों के काम की समीक्षा हो रही है. झारखंड मंत्रिमंडल में फेरबदल पर कोई भी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी.
नई दिल्ली. झारखंड मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा जोरों पर है. इस बारे में झारखंड में कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि मंत्रियों के काम की समीक्षा हो रही है और मंत्रिमंडल में फेरबदल पर फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. बता दें कि झारखंड की गठबंधन सरकार में कांग्रेस कोटे से 4 मंत्री हैं और कांग्रेस कोटे का एक पद अभी भी खाली है. आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख अभी मंत्री हैं.
सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल से कांग्रेस कोटे के दो मंत्रियों की छुट्टी तय है. वहीं, झारखंड के राजनीतिक हालात पर झारखंड के कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने बोला कि झारखंड में गठबंधन की सरकार को कोई खतरा नही है और गठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. गठबंधन की सरकार में कांग्रेस के विधायक मजबूती के साथ खड़े हैं.
बता दें कि इस बार ज्यादातर विधायक ऐसे हैं जो पहली बार चुनकर आए है. गौरतलब है कि पिछली बार हुए मंत्रिमंडल फेरबदल में पहली बार चुनकर आए किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया था. इस बार कई विधायक मंत्री बनने की रेस में हैं. इस रेस में प्रदीप यादव, अनूप सिंह, पूर्णिमा सिंह, ममता देवी, दीपिका पांडे और अंबा प्रसाद मंत्री बनने की रेस में हैं. सरकार के साथ-साथ झारखंड में काग्रेस संगठन में भी जल्द फेरबदल की संभावना है, जिसमें कई जिला अध्यक्ष बदले जाएंगे.
इस बीच, पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 3 विधायकों के पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद झारखंड कांग्रेस ने उन तीन विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया, जिनकी कार से पश्चिम बंगाल में पुलिस द्वारा करीब 49 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई थी. झारखंड के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी ने इन विधायकों के निलंबन को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. इरफान अंसारी और दो अन्य विधायकों के निलंबन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी ने कारवाई को लेकर ही सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिना नोटिस दिए कैसे कारवाई हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 18:29 IST