नवरात्रि के पहले दिन गुलाम नबी आजाद ने लॉन्‍च की पार्टी नाम रखा- डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी

Political News: कांग्रेस से नाता टूटने के बाद वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी लॉन्‍च कर दी है. उन्‍होंने नवगठित दल के नाम की भी घोषणा कर दी है. गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा है. दिलचस्‍प है कि उन्‍होंने नवरात्रि के पहले दिन अपनी पार्टी के नाम की घोषणा की.

नवरात्रि के पहले दिन गुलाम नबी आजाद ने लॉन्‍च की पार्टी नाम रखा- डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी
जम्‍मू. कांग्रेस के पूर्व नेता और जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री रह चुके गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया. उन्‍होंने अपनी पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा है. कांग्रेस से नाता टूटने के बाद गुलाम नबी आजाद ने अपने दम पर नई पार्टी गठित करने के संकेत दे दिए थे. इसके बाद उनकी नई पार्टी के नाम को लेकर कयासबाजी का दौर शुरू हो गया था. तमाम अटकलबाजियों को विराम देते हुए गुलाम नबी आजाद ने नवरात्रि के पहले दिन अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 12:46 IST