हर टोटो पर QR कोड!ई-रिक्शा को लेकर बड़ी खबरये सरकार लाने जा रही है बड़ा बदलाव

Toto E-rickshaw guidelines: दक्षिण दिनाजपुर में टोटो (ई-रिक्शा) का संचालन बढ़ रहा है, लेकिन इसके अनियंत्रित संचालन से अव्यवस्था भी बढ़ी है. राज्य सरकार ने रजिस्ट्रेशन और परमिट के जरिए एक नया सिस्टम लाने का ऐलान किया है.

हर टोटो पर QR कोड!ई-रिक्शा को लेकर बड़ी खबरये सरकार लाने जा रही है बड़ा बदलाव
दक्षिण दिनाजपुर: पश्चिम बंगाल के अलग-अलग शहरों में टोटो (ई-रिक्शा) का ऑपरेशन लोगों के बीच एक्साइटमेंट का कारण बना हुआ है, लेकिन साथ ही बढ़ती अव्यवस्था भी चिंता का विषय बन गई है. ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने हाल ही में बलुरघाट में घोषणा की कि स्टेट गवर्नमेंट ने शहरों की भीड़भाड़ कम करने के लिए टोटो के लिए एक स्पेशल योजना बनाई है. ऑर्डरली सिस्टम लाएगी सरकार स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि टोटो का अनरेगुलेटेड ऑपरेशन कई शहरों में अव्यवस्था का कारण बन रहा है. इसलिए, आने वाले समय में स्टेट गवर्नमेंट रजिस्ट्रेशन और परमिट के ज़रिए एक ऑर्डरली सिस्टम लाएगी, जिससे टोटो ड्राइवर्स और आम जनता दोनों को फायदा होगा. मिनिस्टर स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टोटो की संख्या लगभग 10 लाख तक पहुंच गई है, जिससे इनका कंट्रोल करना मुश्किल हो गया है. कुछ केसेस में कंप्लेंट्स भी आई हैं कि टोटो वेहिकल्स के कारण ट्रैफिक जाम्स की समस्या बढ़ रही है और बसों, एम्बुलेंस और दूसरे वेहिकल्स के मूवमेंट में रुकावट आ रही है. परिवहन मंत्री ने दिए संकेत दिए कि पश्चिम बंगाल में टोटो को क्यूआर कोड के साथ पंजीकृत किया जाएगा. कम कीमत में ज्यादा मजा: इस पटाखा मेले में आई चार नए तरह की आतिशबाजी, जानें खासियत बता दें कि पिछले महीने, स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने ई-रिक्शा (टोटो) के ऑपरेशन को रेगुलेट करने के लिए नए गाइडलाइन्स इश्यू किए थे. जिसके तहत ई-रिक्शा ड्राइवर्स को स्पेसिफाइड रजिस्ट्रेशन रूट्स के अंदर ही ऑपरेट करने की परमिशन मिली थी ताकि अनवांटेड ट्रैफिक जाम्स से बचा जा सके और पैसेंजर्स की सेफ्टी एश्योर की जा सके. ई-रिक्शा को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लास्ट-माइल वेहिकल के रूप में इंट्रोड्यूस किया गया था, ताकि मेन रोड्स से लोगों के घर तक पहुंचाया जा सके. टोटो के आने से बहुत से लोगों को रोजगार मिला है. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 11:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed