हिमाचल में दिल दहला देने वाला हत्याकांड महिला प्रधान के पति और बेटे की हत्या
हिमाचल में दिल दहला देने वाला हत्याकांड महिला प्रधान के पति और बेटे की हत्या
Himachal Una Double Murder: हिमाचल प्रदेश का ऊना जिला सोमवार को डबल मर्डर से दहल गया. यहां पर जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पंचायत प्रधान के पति और पुत्र को वकील ने गोलियां मारी और फरार हो गया.
ऊना. हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. सूबे के ऊना जिले में एक डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां पर एक पिता पुत्र की हत्या कर दी गई. जमीन विवाद में यह सारा गोलीकांड हुआ. आरोप है कि एक वकील ने दोनों को गोलियां मारी और मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, ऊना के हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत भदसाली का यह मामला है. सोमवार दोपहर को यह हत्याकांड हुआ है, जिसमें 51 साल के संजीव कुमार पुत्र जागीर सिंह और उनके 26 वर्षीय बेटे रविंद्र कुमार को गोली मारी गई. मृतक ग्राम पंचायत की प्रधान के पति और पुत्र हैं. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
घटना के बाद घायल अवस्था में पंचायत प्रधान के पति और उनके बेटे को रीजनल अस्पताल लाया गया था, जहां पर लंबी जद्दोजहद के बावजूद पिता-पुत्र को बचाया नहीं जा सका. पति और बेटे को देखने पहुंची पंचायत प्रधान ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते उनके बेटे और पति को गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा गया है.दूसरी तरफ, एसपी राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे धकेला जाएगा.
महिला प्रधान ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते उनके गांव के एक व्यक्ति ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके बेटे और पति पर बीच सड़क गोलियां चला दी थी. पहली गोली उनके बेटे को मारी गई, जिसके बाद उनके पति घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों ने उन पर भी गोली चला दी. उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर उनके साथ भी गोली कांड के आरोपियों ने धक्का-मुक्की की है.गौरतलब है कि आरोपी के पिता तहसीलदार रिटायर है. आरोपी वकील देशराज और पिता रमेश के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 06:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed