आधी रात को हमलावर पहुंचे गांव पत्नी के सामने किया पति का कत्ल कोहराम मचा
आधी रात को हमलावर पहुंचे गांव पत्नी के सामने किया पति का कत्ल कोहराम मचा
Udaipur News : उदयपुर के ओगणा पुलिस थाना इलाके में जमीनी विवाद में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हमलावरों ने मृतक की पत्नी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले मृतक के पड़ोसियों के घरों को बंद कर दिया ताकि कोई बीच बचाव नहीं कर सके.
कमल दखनी.
उदयपुर. उदयपुर जिले में हत्या की दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां कुछ हमलावर हथियारों से लैस होकर आधी रात को एक गांव में पहुंचे. वारदात के दौरान कोई बीच में नहीं आए इसलिए हमलावरों आसपास के घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए. फिर एक घर में सो रहे दंपति पर हमला कर दिया. इस हमले में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
पुलिस के अनुसार हत्या की यह वारदात शनिवार रात को ओगणा पुलिस थाना इलाके के वीरपुरा के खांबीया गांव में हुई. हमले का कारण पुराना जमीनी विवाद बताया जा रहा है. वहां आधी रात को गाड़ियों में सवार होकर कुछ हमलावर आए. वे यहां राम सिंह राजपूत के घर पर हमला करने आए थे. हमला करने से पहले हमलावरों ने आसपास के घरों को बाहर से बंद कर दिया ताकि कोई बीच बचाव करने कोई नहीं आ पाए.
पति की मौत और पत्नी हुई गंभीर रूप से जख्मी
उसके बाद हमलावर राम सिंह के घर में घुसे. हमलावरों ने राम सिंह और उसकी पत्नी कंकू कंवर पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले के दौरान वे खूब चिल्लाए लेकिन उन्हें बचाने वाला कोई नहीं था. इस हमले में राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और कंकू कंवर गंभीर रूप से जख्मी हो गई. हमलावर राम सिंह का कत्ल कर वहां फरार हो गए. बाद में ग्रामीणों को पता चला तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
शव को गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया है
घटना की सूचना पर ओगणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने रामसिंह राजपूत के शव को कब्जे में लिया है. गंभीर घायल कंकू कंवर को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां उसका इलाज चल रहा है. शव को गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया है. बहरहाल गांव में खौफ माहौल है. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.
Tags: Murder case, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 10:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed