अरावली नहीं तो जीवन नहीं उदयपुर की सड़कों में उतरे स्कूली बच्चे

Aravalli Hills Controversy:उदयपुर की फतेहसागर झील के किनारे अरावली पर्वत श्रृंखला की नई परिभाषा को लेकर चिंता और बच्चों का विरोध प्रदर्शन रहा है.नवंबर 20,2025 को सुप्रीम कोर्ट ने अरावली की नई परिभाषा को मंजूरी दी, जिसके अनुसार अब केवल वही पहाड़ अरावली माने जाएंगे जो अपने आसपास के इलाके से 100 मीटर या उससे अधिक ऊंचे हों.सरकार का कहना है कि इससे प्रशासनिक स्पष्टता आएगी और टिकाऊ विकास योजनाएं बनाना आसान होगा, लेकिन पर्यावरणविदों का डर है कि इससे अरावली के लगभग 90% हिस्से से कानूनी सुरक्षा छिन जाएगी. इसे कई लोग डेथ वारंट तक बता रहे हैं. इसलिए स्कूल के बच्चे Save Aravali का पोस्टर लेकर सड़क में निकल चुके हैं.

अरावली नहीं तो जीवन नहीं उदयपुर की सड़कों में उतरे स्कूली बच्चे