Indian Railways: महाभारत के हस्‍तिनापुर को ब‍िजनौर व मेरठ से सीधे जोड़ेगा रेलवे 635 क‍िमी लंबी रेललाइन के सर्वे को म‍िली मंजूरी

Meerut-Hastinapur-Bijnor New Rail Line: रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर (Meerut-Hastinapur-Bijnor New Rail Line) के बीच नई रेल लाइन ब‍िछाने के मामले को हरी झंडी दे दी है. इस लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे करने को भी मंत्रालय अप्रूव कर चुका है. इस 63.5 किमी लंबी नई रेल लाइन के प्रोजेक्‍ट सर्वेक्षण पर करीब 1,58,75,000 रुपये खर्च किए जाने का अनुमान है.

Indian Railways: महाभारत के हस्‍तिनापुर को ब‍िजनौर व मेरठ से सीधे जोड़ेगा रेलवे 635 क‍िमी लंबी रेललाइन के सर्वे को म‍िली मंजूरी
नई द‍िल्‍ली. रेल मंत्रालय ने उत्‍तर प्रदेश के हस्‍तिनापुर और ब‍िजनौर को सीधे मेरठ, लखनऊ और देश के प्रमुख दूसरे शहरों से सीधे जोड़ने के ल‍िए नई रेललाइन को मंजूरी दे दी है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर (Meerut-Hastinapur-Bijnor New Rail Line) के बीच नई रेल लाइन ब‍िछाने के मामले को हरी झंडी दे दी है. इस लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे करने को भी मंत्रालय अप्रूव कर चुका है. इस 63.5 किमी लंबी नई रेल लाइन के प्रोजेक्‍ट सर्वेक्षण पर करीब 1,58,75,000 रुपये खर्च किए जाने का अनुमान है. बताते चलें क‍ि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 23-24 अगस्त को उत्तर प्रदेश के बिजनौर और धामपुर जिलों का दो दिवसीय दौरे क‍िया. इस दौरान मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे पर त्वरित निर्णय के लिए क्षेत्र के लोगों से वादा किया था. रेल मंत्रालय ने दो दिनों के रिकॉर्ड समय में नई रेल लाइन के एफएसएल को मंजूरी दी है. नगालैंड के लिए ऐतिहासिक दिन! 100 साल से अधिक समय बाद मिला दूसरा रेलवे स्टेशन रेलवे अध‍िकार‍ियों का कहना है क‍ि हस्तिनापुर और बिजनौर शहर नई रेल लाइन के चालू होने के बाद दिल्ली, लखनऊ और देश के प्रमुख शहरों से सीधे जुड़ जाएंगे. बिजनौर को भारत का प्रमुख चीनी उत्पादक क्षेत्र भी माना जाता है. नई रेललाइन के निर्माण से लोगों के लिए मार्केटिंग और यात्रा करने के अवसर बढ़ेंगे. हस्तिनापुर महाकाव्य महाभारत में उल्लेखित एक प्राचीन शहर है. बेहतर यात्रा सुविधाएं इस क्षेत्र को पर्यटन और तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने में सहायक होंगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashwini Vaishnaw, Indian Railway news, Indian Railways, Ministry of Railways, Railway BoardFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 17:33 IST