पिता की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी पत्नी और बेटे ने भी छोड़ दी दुनिया
पिता की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी पत्नी और बेटे ने भी छोड़ दी दुनिया
Bhilwara News : भीलवाड़ा के बडलियास गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की बड़ी त्रास्दी सामने आई है. यहां एक शख्स की मौत हो गई. इससे उसकी पत्नी और बेटा सदमे में आ गए. पति की चिता की आग ठंडी होने से पहली उसकी पत्नी और बेटे की भी मौत हो गई. इससे पूरा गांव रो पड़ा.
राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां महज 24 घंटों के भीतर ही पहले घर के मुखिया की मौत हो गई. इससे उसकी पत्नी और बेटे को गहरा सदमा लगा. उसकी चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी. उससे पहले ही उसकी पत्नी और जवान बेटे ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. एक साथ परिवार के 3 लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया. किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला.
जानकारी के अनुसार यह घटना भीलवाड़ा के बडलियास गांव में हुई. वहां बीते शनिवार को पूर्व उपसरपंच सत्यनारायण सोनी सुबह अपने खेत पर गए थे. वहां अचानक वे बेहोश हो गए. बाद में सोनी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन सोनी को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई. सत्यनारायण की पत्नी ममता और बेटा आशुतोष यह सदमा सह नहीं पाए और वे भी वहीं अचेत हो गए.
परिवार में मच गया कोहराम
इस पर उन्हें उपचार के लिए वहां भर्ती करवाया गया. उसके बाद सत्यनारायण सोनी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. सोनी की चिता की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी रविवार को सुबह उनकी पत्नी ममता और बेटे आशुतोष ने भी एक साथ दुनिया को अलविदा कह दिया. यह खबर जैसे ही उनके परिवार को मिली तो वहां कोहराम मच गया. वहीं गांव में भी हर किसी की आंखें नम हो गई. पूरे गांव में मातम पसर गया.
पूरा गांव श्रद्धाजंली देने पहुंचा
उसके बाद गमगीन माहौल में दोनों का रविवार को दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से दुखी पूरे गांव में उस दिन सुबह किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला बताया जा रहा है. पूरा गांव उन्हें श्रद्धाजंली देने पहुंचा. लेकिन किसी के मुंह के कोई बोल नहीं फूट रहे थे. मां बेटे की मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. बहरहाल दो दिनों से बडियालास गांव में चुप्पी छाई हुई है.
Tags: Bhilwara news, Big news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 17:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed