रेपो रेट घटने से मकान खरीदारों को नफा होगा या नुकसान क्‍या कहते हैं दिग्‍गज

Real Estate Growth : आरबीआई के रेपो रेट में कटौती के बाद रियल एस्‍टेट सेक्‍टर के दिग्‍गजों का रिएक्‍शन आया है. उनका कहना है कि इससे कर्ज सस्‍ता होगा तो मकानों सहित सभी तरह की प्रॉपर्टी की डिमांड बढ़ेगी, लेकिन आशंका भी जताई है कि डिमांड बढ़ने से मकानों की कीमतें भी बढ़ सकती हैं.

रेपो रेट घटने से मकान खरीदारों को नफा होगा या नुकसान क्‍या कहते हैं दिग्‍गज