1 कत्ल में शिकारी को ढूंढ रही थी मुंबई पुलिस ऐसा खुलासा हुआ कि उड़े होश
1 कत्ल में शिकारी को ढूंढ रही थी मुंबई पुलिस ऐसा खुलासा हुआ कि उड़े होश
Mumbai Crime News: मुंबई में एक 12 साल के लड़के की हत्या में दिल्ली से गिरफ्तार किए गए शख्स ने पुलिस के सामने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उसने दावा किया मुंबई में उसने एक नहीं बल्कि 3 हत्याएं की हैं. पुलिस अब उसके दावों की जांच कर रही है.
मुंबई. दिल्ली पुलिस ने मुंबई के वडाला में 12 साल के एक लड़के को किडनैप कर उसकी हत्या करने के आरोप में दिल्ली से 39 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया. इसके कुछ दिनों बाद आरोपी ने मुंबई पुलिस के सामने एक बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया. उसने दावा किया कि मुंबई में उसने एक और नाबालिग लड़के सहित दो और लोगों की हत्या की थी. जनवरी में 12 साल के लड़के की हत्या करने के बाद मुंबई से भागे आरोपी बिपुल शिकारी का दावा है कि उसने दिसंबर और जनवरी में एक दोस्त और एक दूसरे नाबालिग लड़के की हत्या की थी. पुलिस अभी भी शिकारी के कबूलनामे की सच्चाई की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक शिकारी ने 28 जनवरी को शाम करीब 7.30 बजे वडाला में अपने घर से 12 साल के लड़के का कथित तौर पर अपहरण किया था. वे पड़ोसी थे और आरोपी लड़के को जानता था. शिकारी ने कथित तौर पर उसे कुछ दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया, फिर उसका यौन उत्पीड़न किया और उसकी हत्या कर दी. 29 जनवरी की सुबह स्थानीय निवासियों ने संदिग्ध को पकड़ लिया, जिसके साथ लड़के को आखिरी बार देखा गया था. लड़के के चाचा ने बताया कि ‘उसे पीटा गया और उसके माथे से खून बह रहा था. फिर उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां स्टेशन हाउस ऑफिसर ने उसे भागने से पहले अपना चेहरा धोने के लिए कहा.’
पत्नी की हत्या में गया जेल
इसके बाद 4 मार्च को लड़के का सिर कटा शव मिला, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी हत्यारे को लेकर अपनी तलाश तेज कर दी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शिकारी को पहले पश्चिम बंगाल में अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उसे पैरोल पर रिहा किया गया था. हालांकि, वह वापस नहीं लौटा और भाग गया. एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने कोलकाता में अपने दोस्त राजू मंडल से संपर्क किया. जिसने उसके लिए मुंबई में काम ढूंढा और उसे यहां भेज दिया. कुछ दिनों बाद मंडल भी मुंबई आ गया और दोनों वडाला में साथ रहने लगे.
Maharashtra Chunav: देवेंद्र फडणवीस ने फेंकी गुगली, एकनाथ शिंदे अभी CM, चुनाव के बाद का बाद में देखेंगे, मैं दिल्ली नहीं जा रहा
दोस्त की हत्या की
पुलिस के मुताबिक शिकारी ने बताया कि दिसंबर 2023 के आखिरी हफ्ते में वे भक्ति पार्क के पास एक पुल पर शराब पी रहे थे, तभी मंडल ने कथित तौर पर शिकारी के पैरोल पर भागने की सूचना पुलिस को देने की धमकी दी. गुस्से में आकर शिकारी ने कथित तौर पर उसे पुल से धक्का दे दिया और चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया. इसके बाद शिकारी ने जीविका के लिए वडाला में चल रहे एक प्रोजेक्ट से लोहा और स्टील चुराना शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि बाद में नाबालिग लड़कों के एक समूह ने भी कथित तौर पर शिकारी से चोरी करना शुरू कर दिया. शिकारी का दावा है कि उसने नाबालिगों से साइट पर जाकर चोरी करने के लिए कहा था, लेकिन नाबालिगों ने उसकी बात नहीं मानी और उससे चोरी करना जारी रखा. एक लड़के ने एक बार शिकारी पर हमला भी किया. जब उसने फिर से उससे चोरी की, तो शिकारी ने कथित तौर पर उसे दलदली जमीन में डुबो दिया और उसका शव वहीं फेंक दिया.
Tags: Brutal Murder, Crime News, Mumbai Crime News, Mumbai policeFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 07:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed