गर्मी से रामेश्वरम मंदिर की हथिनी भी परेशान रामलक्ष्मी ने स्विमिंग पूल में मारी डुबकी देखें VIDEO
गर्मी से रामेश्वरम मंदिर की हथिनी भी परेशान रामलक्ष्मी ने स्विमिंग पूल में मारी डुबकी देखें VIDEO
तमिलनाडु के रामेश्वरम से एक सुकून देने वाला नजारा सामने आया है. रामनाथस्वामी मंदिर की हाथिनी रामलक्ष्मी गर्मी से राहत पाने के लिए नंदवन परिसर में बने स्विमिंग पूल में मस्ती करती दिखी. भीषण गर्मी में जहां इंसान बेहाल हैं, वहीं जानवरों के लिए भी ऐसे इंतजाम बेहद जरूरी हैं. मंदिर प्रशासन ने बताया कि रामलक्ष्मी को गर्मी में आराम देने के लिए यह खास सुविधा दी गई है. वह पानी में खेलती है, नहाती है और खूब एंजॉय करती है. यह नजारा देखने को खूब भीड़ जुटती है. देखें वीडियो