पाक महिला से गुपचुप शादी करने वाले जवान पर MHA का ऐसा एक्‍शन जीवनभर रखेगा याद

गृह मंत्रालय ने बिना डिपोर्टमेंट को जानकारी दिए एक पाकिस्‍तानी महिला से गुपचुप शादी करने वाले सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ कड़ा एक्‍शन लिया है. इस जवान को सीआरपीएफ से बर्खास्‍त कर दिया गया है. बिना बिना किसी को जानकारी दिए ऑनलाइन ही पाकिस्‍तानी महिला से शादी कर ली थी. अब जब भारत सरकार ने पाकिस्‍तानी लोगों को वापस अपने देश लौटने का फरमान सुनाया तो वो जानबूझ कर पत्‍नी को जाने से रोकने लगा. मामला सामने आने के बाद यह एक्‍शन हुआ.

पाक महिला से गुपचुप शादी करने वाले जवान पर MHA का ऐसा एक्‍शन जीवनभर रखेगा याद