न मंदिर और न मंडप अग्नि के सात फेरे भी नहींसरपंच को साक्षी मानकर कर ली शादी

Couple marry uniquely in village court: मोतिहारी के एक गांव में प्रेमी युगल ने ग्राम कचहरी में सरपंच को साक्षी मानकर शादी कर ली. सरपंच ने प्रेमी युगल को अपने कार्यालय में बुलाकर वरमाला और सिंदूरदान कराकर विवाह संपन्न कराया. इस अनोखी शादी की इलाके में खूब चर्चा हो रही है.

न मंदिर और न मंडप अग्नि के सात फेरे भी नहींसरपंच को साक्षी मानकर कर ली शादी