नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कौन-कौन होंगे, अभी यह भी तय नहीं है लेकिन बाबर आजम को जीत का भरोसा जता रहे हैं. पाकिस्तान की टीम इन दिनों इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे पर है. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को सोमवार को इन सीरीज पर ही बात करनी थी, लेकिन वे इससे आगे निकल टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावे करने लगे.
बाबर आजम ने कहा, ‘हमें यकीन है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीतने जा रहा है. हम 2021 और 2022 में फिनिश लाइन क्रॉस नहीं कर पाए थे. लेकिन पूरा भरोसा है कि इस बार देश को गर्व करने का मौका देंगे.’ पाकिस्तान की टीम 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में उपविजेता रहा था. साल 2021 में उसे सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
IPL 2024 में आज लग सकता है 1000वां छक्का, सुनील नरेन सिक्सर किंग, रोहित से आगे कोहली-पंत और…
पाकिस्तान को 10 मई से आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने के बाद पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड पहुंचेगी. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 22 मई से 30 मई के बीच 4 टी20 मैच खेले जाएंगे.
इंग्लैंड-आयरलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम में मोहम्मद हारिस को शामिल नहीं किया गया है. कप्तान बाबर आजम ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद हारिस को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. हारिस की टॉप-ऑर्डर में बनती है जहां मेरे अलावा मोहम्मद रिजवान, सईम, फखर जमां भी हैं. इसी कारण उन्हें कम मौके मिले. पीएसएल में उन्हें (हारिस) को मौके मिले तो वे उसका फायदा भी नहीं उठा पाए.’
आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान आगा, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान.
Tags: Babar Azam, Pakistan, T20 World CupFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 15:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed