मोहम्मद जुबैर की SC से अपने खिलाफ UP में दर्ज सभी FIR रद्द करने की मांग थोड़ी देर में सुनवाई

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जुबैर की याचिका पर शीर्ष अदालत में आज सुनवाई का विरोध किया. मोहम्मद जुबैर की वकील ने कहा की उनके मुवक्किल को सुप्रीम कोर्ट से यूपी के एक मामले में जमानत मिल चुकी है, उसके बाद एक के बाद एक, कई मुकदमे दर्ज हुए और हर मामले में मोहम्मद जुबैर को न्यायिक हिरासत में भेजा रहा है. उसकी जान को खतरा है.

मोहम्मद जुबैर की SC से अपने खिलाफ UP में दर्ज सभी FIR रद्द करने की मांग थोड़ी देर में सुनवाई
नई दिल्ली: ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Co-Founder of Alt News) ने अपने खिलाफ यूपी में दर्ज सभी 6 FIR रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. ज़ुबैर की वकील ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के सामने याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर बाद याचिका पर सुनवाई करेगा. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जुबैर की याचिका पर शीर्ष अदालत में आज सुनवाई का विरोध किया. मोहम्मद जुबैर की वकील ने कहा की उनके मुवक्किल को सुप्रीम कोर्ट से यूपी के एक मामले में जमानत मिल चुकी है, उसके बाद एक के बाद एक, कई मुकदमे दर्ज हुए और हर मामले में मोहम्मद जुबैर को न्यायिक हिरासत में भेजा रहा है. उसकी जान को खतरा है. मोहम्मद जुबैर ने अपने खिलाफ जांच के लिए गठित एसआईटी (SIT) की संवैधानिकता को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. गौरतलब है कि ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सीतापुर, लखीमपुर और हाथरस में 6 एफआईआर दर्ज हैं. अपनी याचिका में जुबैर ने इन एफआईआर की तफ्तीश के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी के गठन का भी विरोध किया है. यूपी सरकार ने हाल ही में यूपी पुलिस के महानिरीक्षक यानी आईजी की अगुआई में इन सभी मामलों की जांच के लिए एक एसआईटी गठित करने का ऐलान किया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: FIR, Supreme Court, Uttar pradesh crime newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 14:55 IST