Kishtwar Exclusive: पानी पहाड़ और तबाहीकिश्तवाड़ त्रासदी की पूरी कहानी चश्मदीदों की जुबानी

Kishtwar cloudburst Exclusive: जम्मू-कश्मीर के किश्तवार में गुरुवार को बड़ी तबाही आई. किश्तवार के चशोती इलाके में बादल फटने से कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हैं. जहां तबाही आई, वहां न्यूज18 इंडिया का कैमरा पहुंच चुका है. जहां बादल फटे हैं, वहां क्या हुआ, चश्मदीदों ने पूरी कहानी बताई है. जहां कल तक रौनक थी, वह अब पूरी तरह से विरान हो गया है. किश्तवाड़ में कैसे तबाही आई, उसकी पूरी कहानी चश्मदीद ने बताई है. एक चश्मदीद ने बताया कि इस जगह पर तीन मंदिर थे. जहां बादल फटे वहां काली माता का मंदिर होता था. यहां तीन मंदिर थे. यहां लंगर लगता था. लोग उस वक्त भी लंगर खा रहे थे. मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. ये प्लेन मैदान हुआ करता था. यहां अब पहाड़ से टूटकर पत्थर आ गए हैं. चलिए देखते हैं न्यूज18 इंडिया के संवाददाता रिफत अब्दुल्ला की ग्राउंड रिपोर्ट.

Kishtwar Exclusive: पानी पहाड़ और तबाहीकिश्तवाड़ त्रासदी की पूरी कहानी चश्मदीदों की जुबानी