एम्स के सर्वर पर रैनसमवेयर अटैक डेटा ब्रीच नहीं बल्कि बड़ा षड्यंत्र: केंद्र सरकार का बड़ा बयान

आईटी राज्‍य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने News18 को दिए खास इंटरव्‍यू में माना है कि AIIMS रैनसमवेयर अटैक मामले पर लापरवाही नहीं बल्कि यह जानबूझकर किया गया षडयंत्र है. उन्‍होंने कहा कि सभी ऑटोनॉमस संस्थाओं को एडवाइजरी भी जा रही है कि वे गाइडलाइन का पालन जरूर करें.

एम्स के सर्वर पर रैनसमवेयर अटैक डेटा ब्रीच नहीं बल्कि बड़ा षड्यंत्र: केंद्र सरकार का बड़ा बयान
हाइलाइट्सकेंद्र सरकार ने एम्स रैनसमवेयर अटैक को बड़ा षडयंत्र माना आईटी राज्‍य मंत्री राजीव चंद्रशेखर बोले-यह सिस्‍टम ब्रीच है सरकार जल्‍द ही संबंधित कानून ला रही, बड़े जुर्माने की तैयारी भी नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि एम्स रैनसमवेयर अटैक, लापरवाही नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया बड़ा षड्यंत्र है. कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि यह डेटा ब्रीच नहीं बल्कि सिस्‍टम ब्रीच है. किसी ने जानबूझकर रैनसम अटैक किया है. उन्‍होंने कहा कि हम ऐसे अटैक से बचने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं. जो भी ऑटोनॉमस संस्थाएं हैं उन्हें एडवाइजरी भी जा रही है कि वो गाइडलाइन को फॉलो करें. आईटी राज्‍य मंत्री ने कहा कि कम्यूटर इमरजेंसी एडवांस टीम इसे सुलझाने में लगी है. इन्होंने पता लगा लिया है कि ये ब्रीच कैसे हुआ है और हम सरकार की तरफ से पूरी सहायता दे रहे हैं.  up24x7news.com से बातचीत में आईटी राज्‍य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हम डिजिटल पर्सनल डेटा बिल ला रहे हैं. इसको लेकर लोगों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं. इसका मकसद ये है कि डेटा इकट्ठा करने वाले प्लेटफॉर्म पर नकेल कसा जा सके. अगर ये प्लेटफार्म डेटा ब्रीच करेगा तो 500 करोड़ रुपए तक उसपर पेनाल्टी लगाई जा सकती है. राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि इस बजट सत्र में इस बिल के आने की उम्मीद है. उन्‍होंने कहा कि एक बार ब्रीच करने पर 500 करोड़ रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकेगा और इसे सरकार बढ़ा भी सकेगी. इससे लोगों के डेटा की सुरक्षा हो सकेगी. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर JNU में विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने का मामला, दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज बच्चे को निमोनिया हुआ है या सामान्य सर्दी जुकाम? ऐसे करें पहचान NOIDA: CP लक्ष्मी सिंह का कड़ा रुख, SI मोहर सिंह को किया सस्पेंड, ये है वजह  दिल्ली: घर में मिली महिला की लाश, गले और जबड़े पर चाकू के निशान, लिव-इन पार्टनर शक के घेरे में जी-20 आयोजनों के लिए 100 स्‍मारक चयनित, जानें किस राज्‍य के कितने स्‍मारक शामिल? Delhi Metro Timing: 4 दिसंबर को मेट्रो रेल सेवाएं इतनी जल्दी शुरू होंगी, जानें बदली हुई टाइमिंग Arvind Kejriwal News: Delhi में 220 योगा टीचरों को दिया गया वेतन | Latest Hindi News MCD Elections: BJP ने लगाया केजरीवाल पर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का आरोप, की FIR दर्ज कराने की मांग रैपिड रेल- साहिबाबाद से दुहाई तक पहले खंड का काम पूरा, दूसरे खंड ने पकड़ी रफ्तार, विस्‍तार से जानें भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल रुपये से व्‍यापारियों को कितना होगा फायदा? जानें राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: AIIMS, Central governmentFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 15:49 IST