श्रद्धा हत्याकांड: आफताब पूनावाला ने ‘पॉलीग्राफ’ और ‘नार्को’ टेस्ट में दोहराईं एक जैसी बातें जानें क्या कहा
श्रद्धा हत्याकांड: आफताब पूनावाला ने ‘पॉलीग्राफ’ और ‘नार्को’ टेस्ट में दोहराईं एक जैसी बातें जानें क्या कहा
Shraddha walkar murder case: श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के ‘पॉलीग्राफ’ और ‘नार्को’ टेस्ट हो चुके हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो आफताब ने 14 दिन की पुलिस हिरासत के दौरान ‘पॉलीग्राफ’ व ‘नार्को’ जांच के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब एक ही तरह के दिए हैं. पुलिस को श्रद्धा की हत्या को लेकर पुख्ता सबूत भी हाथ लगे हैं.
हाइलाइट्सआफताब ने ‘पॉलीग्राफ’ और ‘नार्को’ टेस्ट में आरोप किए कबूल, 13 से अधिक हड्डियां बरामदलिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने ही श्रद्धा वालकर की हत्या की, इसके पर्याप्त सबूत मिले
नई दिल्ली. श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी ‘पॉलीग्राफ’ व ‘नार्को’ जांच और पुलिस पूछताछ के दौरान एक जैसे जवाब दिए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 14 दिन की पुलिस हिरासत के दौरान आफताब पूनावाला का बयान उसकी ‘पॉलीग्राफ’ व ‘नार्को’ जांच के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब एक ही तरह के हैं.
एक सूत्र ने कहा, “उसने दोनों जांच के दौरान पूरा सहयोग किया. पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों के उसने समान जवाब दिए. पॉलीग्राफ और नार्को जांच के दौरान उसके बयान में कोई बदलाव नहीं आया.” सूत्र ने कहा कि उसने अपनी ‘लिव-इन-पार्टनर’ की हत्या की बात स्वीकार की है और यह भी कबूल किया कि दिल्ली के जंगल वाले इलाकों में विभिन्न स्थानों पर उसके शव के टुकड़े फेंके थे. हालांकि, पुलिस को अभी तक श्रद्धा वालकर की खोपड़ी नहीं मिली है और वह अभी भी शव के अन्य हिस्सों और खोपड़ी की तलाश कर रही है.
13 से अधिक हड्डियां बरामद, डीएनए का इंतजार
पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्हें अब यकीन हो गया है कि आफताब पूनावाला ने पूछताछ के दौरान और बाद में ‘पॉलीग्राफ’ व ‘नार्को’ विश्लेषण के दौरान जो कबूल किया, वह समान है. इसलिए, जांच में किसी तरह का नया मोड़ आने की गुंजाइश नहीं है. सूत्रों ने कहा कि श्रद्धा वालकर की डीएनए रिपोर्ट अगले सप्ताह तक आने की उम्मीद है. अब तक 13 से अधिक हड्डियां बरामद की जा चुकी हैं. डॉक्टर श्रद्धा वालकर की मौत का पता लगाने और पुष्टि करने के लिए केवल विशिष्ट हड्डियों के डीएनए का मिलान करेंगे.
‘लिव-इन पार्टनर’ की हत्या के पर्याप्त सबूत मिले
सूत्रों ने कहा, “हमारे पास यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि उसने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ की हत्या की. हालांकि, हम अभी भी डिजिटल फुटप्रिंट्स और सबूतों का इंतजार कर रहे हैं, जो जांच के मद्देनजर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.” उन्होंने कहा कि हमने मामले में और सबूत जुटाए हैं, क्योंकि जांच अभी भी जारी है. बहरहाल, पुलिस ने और ब्योरा नहीं दिया क्योंकि इससे उनकी जांच प्रभावित हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: New Delhi news, New Delhi Police, Polygraph Test, Shraddha walkarFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 16:00 IST