बाबा के भक्‍त थे न‍िशाने पर आतंकी का अमरनाथ यात्रा को लेकर खौफनाक खुलासा

वैष्‍णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं को निशाना बनाने के बाद आतंकी अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले बाबा फर्बानी के भक्‍तों को निशाना बनाने की फिरांक में थे. बीएसएफ संग भारतीय सेना और जेएनके पुलिस के एक ऑपरेशन में सीमा पार बैठे आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया गया है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे... 

बाबा के भक्‍त थे न‍िशाने पर आतंकी का अमरनाथ यात्रा को लेकर खौफनाक खुलासा
Jammu and Kashmir: वैष्‍णो देवी जा रहे 42 श्रद्धालुओं को निशाना बनाने के बाद आतंकियों के निशाने पर अब बाबा बर्फानी के भक्‍त थे. अमरनाथ यात्रा के दौरान, श्रद्धालुओं को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने हथियारों और विस्‍फोटों की खेप यात्रा मार्ग में जुटाना शुरू कर दिया था. यह खौफनाक खुलासा बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (बीएसएफ) एवं जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस के ज्‍वाइंट ऑपरेशन के बाद गिरफ्त में आए आतंकियों के मददगार ने किया है.  वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, बीएसएफ की इंटेलिजेंस टीम को सूचना मिली थी कि जल्‍द शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को निशाना बनाने के लिए आतंकी नापाक साजिशों को अंजाम देने की फिरांक में है. अपनी इस साजिश को अंजाम देने के लिए हथियारों और विस्‍फोटकों की खेप को यात्रा मार्ग के इर्द गिर्द पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में बीएसएफ इंटेलिजेंस को पता चला कि हथियारों की एक खेप कुपवाड़ा भी पहुंचने वाली है.  उन्‍होंने बताया कि मामल की गंभीरता को देखते हुए बीएसएफ इंटेलिजेंस ने तत्‍काल इस इंटेल को जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस एवं भारतीय सेना के साथ साझा किया. इंटेल को ध्‍यान में रखते हुए एक संयुक्‍त टीम का गठन किया गया. बीएसएफ, भारतीय सेना एवं जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस की संयुक्‍त टीम ने रेड्डी चौकीबल बाजार के पास नाकेबंदी कर वहां से गुजरने वाले राहगीरों और वाहनों की तलाशी का अभियान शुरू किया. इसी दौरान, एक संदिग्‍ध को तलाशी के लिए रोका गया.  यह भी पढ़ें: बेस्‍ट ऑफ लक.. सुरक्षा एजेंसियों की बीच मची अफरा-तफरी, कैंसिल हुई फ्लाइट, एयरलाइन सहित यात्रियों को लगी मोटी चपत… आईजीआई एयरपोर्ट पर सिर्फ एक ई-मेल की वजह से पूरी रात न केवल सुरक्षा एजेंसियों के लिए, बल्कि एयरलाइंस और यात्रियों के लिए भी जद्दोजहद भरी रही. इस लंबी जद्दोजहद के वजह से टोरंटो जाने वाली एक फ्लाइट को कैंसिल भी करना पड़ गया. क्‍या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, इस संदिग्‍ध शख्‍स की तलाशी के दौरान, इसके कब्‍जे से सुरक्षाबलों की संयुक्‍त टीम ने भारी संख्‍या में हथियार और विस्‍फोटक बरामद किए गए, जिसमें पिस्‍टल, मैगजीन, 10 राउंड कारतूस, चार हैंड ग्रेनेड और दो आईईडी भी बरामद की गई. इस बरामदगी के बाद इस शख्‍स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ में इस आतंकी ने बताया कि यह हथियार और विस्‍फोट अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को निशाना बनाने के लिए इकट्ठा किए जा रहे हैं.  यह भी पढ़ें: पार्किंग में बेहोश पड़े थे ‘आईबी’ के यह अफसर, CISF के जवानों ने देवदूत बन बचाई जान, बाद में पता चला कि… दिल्‍ली एयरपोर्ट की पार्किंग में बेहोश पड़े आईबी अफसर के लिए सीआईएसएफ के दो जवान देवदूत बन गए. सीआईएसएफ के इन दोनों जवानों की कोशिशों के चलते इमीग्रेशन ब्‍यूरो में तैनात इन आईबी अफसर की जान बचाई जा सकी. क्‍या था यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. पूछताछ के दौरान, यह भी खुलासा हुआ कि आतंकी श्रीनगर या इसके आसपास के इलाके में श्रद्धालुओं को निशाना बनाने वाले थे. गिरफ्तार किए गए आतंकी की पहचान शबीर अहमद के रूप में हुई है. वह मूल रूप से कुपवाड़ा के गूजरबस्‍ती का रहने वाला है. बीएसएफ के इस ऑपरेशन से पाकिस्‍तान के अवैध कब्‍जे वाले कश्‍मीर में बैठे आतंकियों के नापाक मंसूबों को बड़ा झटका लगा है, जो हमेशा कश्मीर घाटी में शांति और सौहार्द को भंग करने की कोशिशों में लगे रहते हैं. Tags: Amarnath Yatra, Jammu and kashmir, Jammu kashir latest news, Kashmir Terror, Mata Vaishno DeviFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 20:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed