5 पतियों के साथ कैसे समय बांटती थी द्रौपदी किसी पांडव को नहीं हुई शिकायत
Mahabharata Katha: महाभारत में द्रौपदी एक दो नहीं बल्कि पांच पांडव भाइयों की पत्नी थी. आखिर वो कैसे पांचों पांडवों के साथ रहने का समय बांधती थी और उनके साथ इस तरह रहती थी कि कभी किसी पांडव को कोई शिकायत नहीं हुई. ना ही इस वजह से कभी भाइयों में मनमुटाव की कोई घटना कभी मिलती है. ये जानना दिलचस्प होगा.