सावन की ज्वेलरी से सजा सर्राफा बाजार कम कीमत में स्टाइलिश-हल्के गहने उपलब्ध

Sawan 2024: बाजार में उपलब्ध ज्वेलरी की बात करें तो सबसे पहले सोने की सस्ती ज्वेलरी, जो 1000 रुपए से शुरू है. उसमें मांग टीका छोटा और गले का हार, कानों की बालियां, झुमके के साथ ही अंगूठियां तक शामिल हैं. इनकी कीमत सिर्फ 1000 रुपए से लेकर 7000 रुपए के अंदर ही है. कुछ भारी सोने के सेट भी हैं, जो 10,000 रुपए तक की कीमत में उपलब्ध हैं.

सावन की ज्वेलरी से सजा सर्राफा बाजार कम कीमत में स्टाइलिश-हल्के गहने उपलब्ध
लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत: बात सावन की हो तो, महिलाओं का सजना संवरना लाजमी है. सजने संवरने में सबसे ज्यादा अहम होते हैं गहने, जिनसे इस बार मार्केट सजकर तैयार है. लखनऊ चौक सर्राफा बाजार में इस बार खास तौर पर शादीशुदा महिलाओं और कुंवारी लड़कियों के लिए खास ज्वेलरी बाजार में पहली बार उतारी गई है. ये बेहद हल्के वजन की हैं और खास बात यह है कि सभी ज्वेलरी मात्र 2000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए के अंदर ही हैं. यानी इन्हें खरीदने से आपके घर का बजट भी नहीं बिगड़ेगा और आपकी खूबसूरती में चार चांद भी लग जाएंगे. सस्ती और हल्की ज्वेलरी देखकर हर कोई इन्हें इन दिनों खरीदना और बुक करना भी पसंद कर रहा है. बाजार में उपलब्ध ज्वेलरी की बात करें तो सबसे पहले सोने की सस्ती ज्वेलरी, जो 1000 रुपए से शुरू है. उसमें मांग टीका छोटा और गले का हार, कानों की बालियां, झुमके के साथ ही अंगूठियां तक शामिल हैं. इनकी कीमत सिर्फ 1000 रुपए से लेकर 7000 रुपए के अंदर ही है. कुछ भारी सोने के सेट भी हैं, जो 10,000 रुपए तक की कीमत में उपलब्ध हैं. लड़कियों के लिए खास है ये ज्वेलरी सावन पर शादीशुदा महिलाओं के साथ ही कुंवारी लड़कियां भी सजती संवरती हैं. ऐसे में उनके लिए भी खास ज्वेलरी मार्केट में उपलब्ध है. खास तौर पर चांदी की पायल, कानों की बालियां, कानों के झुमके, मांग टीका, ब्रेसलेट और तो और चांदी की खूबसूरत चेन भी बेहद कम कीमतों पर मिल रही है. इसकी कीमत मात्र 500 रुपए से शुरू है. लखनऊ चौक सर्राफा बाजार के सर्राफा व्यापारी विनोद माहेश्वरी ने बताया कि सावन के लिए पूरा मार्केट सज कर तैयार है. खास तौर पर उनके शोरूम पर महिलाओं और लड़कियों दोनों के लिए सस्ती और हल्के वजन की सोने चांदी की ज्वेलरी उपलब्ध है. जो भी लेना चाहे वह विनोद ज्वेलर्स आकर ले सकता है. ये दुकान चौक में स्थित है. Tags: 24 carat gold price, Gold price Hindi, Local18, Lucknow news, Silver Price TodayFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 13:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed