बाराबंकी में दो कार और ई-रिक्शा में टक्कर घायलों को रौंदती चली गयीं गाड़ियां

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बाराबंकी में दो कार और ई-रिक्शा में टक्कर घायलों को रौंदती चली गयीं गाड़ियां
हाइलाइट्स बाराबंकी जिले में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला दो कार और एक ई-रिक्शा की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला. दो कार और एक ई-रिक्शा की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया. सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. हादसा बड्डूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर इनयतापुर गांव में सागर पब्लिक स्कूल के पास हुआ, जहां गुरुवार देर रात एक कार और एक ई-रिक्शा में भीषण टक्कर हो गई. इसी दौरान एक दूसरी कार भी आकर इन दोनों वाहनों से टकरा गई. इस हादसे में पांच मौतों की पुष्टि की गई है, जबकि आधा दर्जन घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के बाद रोड से निकले दूसरे कई वाहन घायलों को रौंदते हुए निकल गए. जबकि एक कार पास के तालाब में जा गिरी. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. एक कार तालाब में गिरी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात दो कार और ई-रिक्शा में भिड़ंत हुई. पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल तड़प रहे थे. एक कार सड़क के बगल तालाब में जा गिरी थी, जिसे रेस्क्यू कर तुरंत निकाला गया. गंभीर लोगों को सीधा जिला अस्पताल भेजा गया. देवा, बड्डूपुर, कुर्सी, फतेहपुर, जहांगीराबाद और सतरिख थानों की पुलिस जिला अस्पताल से लेकर घटनास्थल तक लगी हुई है. तीन की हालत गंभीर बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि तीन वाहन हादसाग्रस्त हुए हैं, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. घायलों में तीन की हालत गंभीर है. तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सभी मृतक कुर्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरा गांव के निवासी हैं. सभी के परिजन अस्पताल आ गए हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. Tags: Barabanki News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 06:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed