भारत से हार चुका था पाकिस्तान उसका तानाशाह सुरा-सुंदरी की पार्टी कर रहा थाPA

पाकिस्तान के एक सैन्य शासक हुए हैं जनरल याह्या खान. जिन्हें अब तक का पाकिस्तान का सबसे ताकतवर शासक कहा जाता है लेकिन वो शराब और शबाब के बुरी तरह शौकीन थे.

भारत से हार चुका था पाकिस्तान उसका तानाशाह सुरा-सुंदरी की पार्टी कर रहा थाPA
आप बेशक इस पर विश्वास नहीं करें लेकिन सच है कि वर्ष 1971 में जब पाकिस्तान पड़ोसी देश भारत के खिलाफ युद्ध हार चुका था. अगले दिन समर्पण करने वाला था, तब वहां के सैन्य शासक और तानाशाह याह्या खान शराब और शबाब की पार्टी करते हुए नशे में बुरी तरह धुत थे. इस तानाशाह को पाकिस्तान के सबसे रंगीन मिजाज शासक भी माना जाता है. जिसका नाम इतनी महिलाओं से जुड़ा कि लंबी लिस्ट बन जाएगी. 1971 में भारत से युद्ध में हारने के बाद पाकिस्तान के मजबूत सैन्य शासक याह्या खान की गद्दी चली गई. अमेरिकी की आंखों के तारे इस जनरल को ना केवल गद्दी छोड़नी पड़ी बल्कि उनके इसके बाद के दिन खराब बीते. हालांकि वो जितने दिन पाकिस्तान की सत्ता पर रहे, उनकी पकड़ जबरदस्त रही. जिन दिनों वह पाकिस्तान के ताकतवर शासक थे, उन दिनों पाकिस्तान में कोई भी काम उनकी प्रेमिका जनरल रानी के जरिए कराया जाता था. उनकी प्रेमिका तब चलाती थी पाकिस्तान का राज जनरल याह्या खान ने पाकिस्तान में तीसरे राष्ट्रपति के तौर पर गद्दी संभाली थी. जनरल रानी कही जाने वाली अकलीम अख्तर उनकी रखैल कही जाती थीं तो मशहूर सिंगर नूर जहां भी उनके साथ रिलेशन में थीं. इसके अलावा एक बंगाली महिला भी उनके काफी करीब थीं. एक किताब कहती है कि युद्ध में हार के बाद जब जनरल को गद्दी से उतार दिया गया तो उन्हें एक आयोग के सामने पेश किया गया तो उन्होंने माना कि उनकी बहुत सी प्रेमिकाएं थीं. ये है जनरल रानी, जिसे याह्या खान की सबसे करीबी माना जाता था. एक जमाने में अगर पाकिस्तान में किसी को कोई काम कराना होता था तो वो जनरल रानी के पास पहुंचते थे. (विकी कामंस) जनरल याह्या खान तख्तापलट किया था याह्या वो सैनिक अफसर थे, जिन्होंने अविभाजित भारत में इंडियन आर्मी की ओर से ग्रेट ब्रिटेन के लिए दूसरे विश्व युद्ध की लड़ाई लड़ी थी. जब देश का बंटवारा हो रहा था तो उन्होंने वहां जाने का फैसला किया था. उन्होंने पाकिस्तान की सत्ता पूर्व तानाशाह अयूब खान से हथियाई थी. याह्या ने तख्तापलट किया था. उन्होंने पूरे देश में मार्शल ला लगा दिया था. भारत से हार और बांग्लादेश बनने के बाद 20 दिसंबर 1971 को उन्हें नजरबंद कर दिया गया. 77 में तमाम पाबंदियों के साथ वो रिहा किए लेकिन 1980 में रावलपिंडी में उनका निधन हो गया. पाकिस्तान के तमाम इतिहासकार और नेताओं की नजर में वो पाकिस्तान के खलनायक साबित हुए. कैसे हुई थी जनरल रानी से पहली मुलाकात  जनरल रानी से भी याह्या की मुलाकात तब हुई थी, जब वह बड़े सैन्य अफसर थे और कराची के नाइट क्लब में जाया करते थे. वहीं उन्हें पहली बार वो महिला मिली, जिसे जनरल रानी कहा गया. जनरल याह्या खान जबरदस्त ड्रिंकर और वूमनाइजर थे. याह्या उसकी खूबसूरती पर मर मिटे. दोनों में 1967 के आसपास जबरदस्त अफेयर शुरू हुआ. जो प्रगाढ़ता में बदल गया. पाकिस्तानी गायिका नूरजहां और पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह जनरल याह्या खान अंतरंग क्षणों में. (फाइल फोटो) पाकिस्तान की मल्लिका ए तरन्नुम नूर जहां से भी अफेयर  पाकिस्तानी तानाशाह याह्या खान से पाकिस्तान की मल्लिका ए तरन्नुम कही जाने वाली नूरजहां की आशिकी का किस्सा भी खासा चर्चित रहा. हालांकि जनरल रानी उनकी बीवी की तरह से ही रहती थी लेकिन उन्होंने कभी उससे शादी नहीं की..न ही अपने जीवन में कभी कोई शादी की. उनका नाम एक बंगाली महिला से भी शिद्दत से जुड़ा, जिसे ब्लैक ब्यूटी और ब्लैक पर्ल भी कहा गया. वो श्रीमती शमीम के हुसैन थीं. पाकिस्तान हार चुका था और वो घर पर पार्टी कर रहे थे पाकिस्तान के जाने माने लेखक हसन अब्बास ने अपनी किताब पाकिस्तान ड्रिफ्ट इन टू एक्सट्रीज्म में (Hassan Abbas, Pakistan’s Drift into Extremism) में लिखा, 1971 में जब पाकिस्तान बुरी तरह हार रहा था और आत्मसमर्पण करने वाला था, तब भी याह्या अपने सैनिक अफसरों के साथ पेशावर में अपने घर पर शराब की नदियां बहाते हुए पार्टी कर रहे थे. ये पार्टी पाकिस्तान के आत्मसमर्पण से ठीक पहले दी गई थी. आमंत्रित लोगों में श्रीमती शमीम थीं, जो बंगाली सुंदरी थीं, याह्या की नई दोस्त थीं. जैसे-जैसे पार्टी आगे बढ़ी, इसमें नग्नता बढ़ती गई. उस पार्टी में याह्या ने जमकर बंगाली सुंदरी के साथ मस्ती की. पाकिस्तान के रंगीले तानाशाह जनरल याह्या खान की सुरा-सुंदरी वाली एक पार्टी, जिसकी तस्वीर बहुत साफ नहीं है. (फाइल फोटो) तब नूर जहां का फोन जापान से आया और ये की फरमाइश इसी किताब में उन्होंने ये भी लिखा, नूरजहां युद्ध के दौरान अक्सर फोन करके याह्या से इश्क फरमाती रहती थीं. पाकिस्तान के एक बड़े सैनिक अफसर ने अपन संस्मरण में लिखा, “युद्ध शुरू होने के एक दिन बाद ब्रिगेडियर गुल मावज़ अपने करीबी दोस्त याह्या से मिलने गए. उन्होंने पाया कि याह्या और उनके चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हमीद नशे में थे. जब वे बात कर रहे थे, तभी याह्या को जापान से पाकिस्तान की मशहूर गायिका नूरजहां का फ़ोन आया. ब्रिगेडियर को यह बताने के बाद कि फ़ोन किसका है, याह्या ने नूरजहां से एक गाना गाने के लिए कहा.” उन्हें कमरे में किसी महिला दोस्त के साथ पाया गया लेखक ओवेन बेनेट जोन्स ने अपनी किताब पाकिस्तान: आई ऑफ द स्टॉर्म में लिखा गया कि एक अवसर पर तो याह्या की हरकतों ने ईरान के शाह के साथ एक बड़ा प्रोटोकॉल मुद्दा खड़ा कर दिया, जो पाकिस्तान की राजकीय यात्रा पर थे. शाह को अपने प्रस्थान के लिए देर हो रही थी, लेकिन याह्या अपने बेडरूम से बाहर नहीं आए. आखिर में उनकी करीबी दोस्त अकलीम अख्तर उर्फ ​​’जनरल रानी’ को बेडरूम में घुसने और उन्हें बाहर निकालने के लिए राजी किया गया. जब वह बाहर निकलीं, तो उसने उन्हें एक प्रसिद्ध महिला गायिका के साथ बिस्तर पर पाया. कहा जाता है कि ये गायिका नूरजहां ही थीं. जनरल रानी ने तब राष्ट्रपति को कपड़े पहनाने में मदद की और उन्हें बाहर निकाला. जनरल याह्या खान, उनके साथ हैं जुल्फिकार अली भुट्टो, जो 1971 में याह्या को गद्दी से उतारे जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री. (फाइल फोटो) महिलाओं से संबंधों पर क्या कहा याह्या ने  युद्ध के बाद, नुकसान के कारणों का पता लगाने के लिए न्यायमूर्ति हमूदुर रहमान के नेतृत्व में एक आयोग का गठन किया गया. जब याह्या आयोग के सामने पेश हुए. उनसे कई महिलाओं के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब था, “मैंने उनमें से किसी को भी नहीं बुलाया; उनके पति उन्हें मेरे पास लाए. इसमें मेरी क्या गलती है?” FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 13:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed