कॉन्फिडेंस हाई है ! यूपी में में जीत के बाद अब केरल के किस्मत आजमाएंगे अखिलेश

UP Politics: लोकसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने पिता और पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के उस सपने को पूरा करना चाहते हैं, जो आज तक अधूरा है. अखिलेश यादव पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलवाना चाहते हैं. यही वजह है कि सपा केरल में होने वाले पंचायत चुनाव में हिस्सा लेगी.

कॉन्फिडेंस हाई है ! यूपी में में जीत के बाद अब केरल के किस्मत आजमाएंगे अखिलेश
हाइलाइट्स समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अब पार्टी को विस्तार देने की प्लानिंग में जुटे हैं अखिलेश यादव ने फैसला किया है कि इस बार के केरल के पंचायत चुनाव में पार्टी भाग लेगी लखनऊ. लोकभा चुनावों में मिली जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अब पार्टी को विस्तार देने की प्लानिंग में जुटे हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के बाद अब समाजवादी पार्टी केरल में पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला कर रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फैसला किया है कि इस बार के केरल के पंचायत चुनाव में पार्टी भाग लेगी. उन्होंने अपने केरल प्रदेश अध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में तैयारियां मुकम्मल कर लें. समाजवादी पार्टी जब से लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें जीती है, तब से वह नई-नई संभावनाओं को तलाशने की कोशिश में जुटी हुई है. देखने वाली बात होगी कि केरल में होने वाले पंचायत चुनाव में अपनी उपस्थिति समाजवादी पार्टी किस तरह से दर्ज करवाती है. लोकसभा चुनाव में 37 सीटें जीतने और करीब 34 फीसद वोट हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी अब केरल का रुख करना चाह रही है. वास्तव में समाजवादी पार्टी जिस तरह की राजनीतिक समझौते के साथ देश की राजनीति में आगे बढ़ रही है, उसमें सबसे महत्वपूर्ण बात इंडिया गठबंधन है. इंडिया गठबंधन का मजबूत धड़ा यानी कांग्रेस पार्टी जहां राष्ट्रीय पार्टी है, जबकि समाजवादी पार्टी पर क्षेत्रीय पार्टी होने का स्टांप लगा हुआ है. समाजवादी पार्टी चाहती है कि इन राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर जल्द से जल्द राष्ट्रीय पार्टी की श्रेणी में आ जाए. समाजवादी पार्टी इस दिशा में पहले भी काफी काम कर चुकी है.  लेकिन उसको कोई सफलता नहीं मिली थी. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने की ख्वाहिश वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र शुक्ला कहते हैं कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव ने भी सपना देखा था कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करे, लेकिन उनकी जिंदगी में यह उपलब्धि हासिल नहीं हो सकी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस दिशा में तेजी से कम कर रहे हैं और शायद यही बड़ी वजह है कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को काफी कुछ हिस्सेदारी देने के लिए तैयार हैं. इसके बदले में समाजवादी पार्टी हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों में हिस्सेदारी चाहती है. इन हिस्सेदारियों के जरिए समाजवादी पार्टी अपने उस सपने को पूरा करना चाहती है, जो सपना स्व. मुलायम सिंह यादव भी हासिल नहीं कर पाए थे. उधर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह का कहना है कि हर किसी की इच्छा होती है कि उसकी पार्टी का विस्तार हो. समाजवादी पार्टी इसीलिए केरल के चुनाव में भाग ले रही है. क्या कांग्रेस देगी हिस्सेदारी? राजनीति के जानकार पार्टी के केरल में विस्तार को महत्वपूर्ण घटनाक्रम मान रहे हैं. हालांकि यह भविष्य के गर्भ में है कि आखिर समाजवादी पार्टी अपने इस रोडमैप पर कितना कामयाब होगी. लेकिन यह बात साफ तौर से नजर आ रही है कि अगर कांग्रेस इन राज्यों में थोड़ी हिस्सेदारी समाजवादी पार्टी को देती है तो उससे सपा के सपनों को नए पंख लग सकते हैं. Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, UP politicsFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 15:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed