Lok Sabha Result : यूपी की इस सीट का रिजल्ट आएगा सबसे पहले दिलचस्प है वजह
Lok Sabha Result : यूपी की इस सीट का रिजल्ट आएगा सबसे पहले दिलचस्प है वजह
Lok Sabha Election Result 2024 : उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से काउंटिग शुरू होगी. प्रदेश के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. गाजियाबाद लोकसभा सीट का रिजल्ट सबसे बाद में आने की संभावना है. आइये जानते हैं किस सीट का रिजल्ट सबसे पहले आएगा.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से काउंटिग शुरू होगी. मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रदेश के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें 771 पुरुष और 80 महिलाएं हैं. सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार घोषी सीट पर जबकि सबसे कम चार उम्मीदवार कैसरगंज में हैं. 2024 में यूपी में 56.92 प्रतिशत मतदान हुआ जो कि 2019 के आंकड़े से 2.19 फीसदी कम है.
मंगलवार को जिन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा उनमें रायबरेली से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कन्नौज से अखिलेश यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ से, अफजाल अंसारी गाजीपुर से शामिल हैं. इसके अलावा, कल के चुनावी नतीजे राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, अनुप्रिया पटेल के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला करेंगे.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने बताया, ‘मंगलवार को सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जाएगी. आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक मशीनों में दर्ज वोटों की गिनती शुरू की जाएगी.’
गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 3092 और सबसे कम 1607 पोलिंग बूथ कानपुर में हैं. गाजियाबाद के साबिहाबाद में सबसे ज्यादा 1127 पोलिंग बूथ हैं, इसलिए गाजियाबाद लोकसभा सीट का नतीजा सबसे बाद में आने की संभावना है क्योंकि यहां पर 41 राउंड की काउंटिंग होगी. वहीं, कानपुर का नतीजा सबसे पहले आने की संभावना है क्योंकि यहां पर सिर्फ 12 राउंड की मतगणना होगी.
Tags: Loksabha Election 2024, Lucknow news, Rahul gandhi, Smriti Irani, UP newsFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 21:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed