यूपी में बदला मौसम राहत संग आई आफत आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत
यूपी में बदला मौसम राहत संग आई आफत आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत
UP Monsoon Update: यूपी के मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगोंकी मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं. अयोध्या में आकाशीय बिजली गिरने से चार भैंसों की भी मौत हो गई.
हाइलाइट्स मॉनसून की एंट्री के साथ ही कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया एक तरफ गर्मी से राहत मिली है तो वहीं, आसमान से गिरी आफत ने 5 लोगों की जान ले ली
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मॉनसून की एंट्री के साथ ही कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया. जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिली है तो वहीं, आसमान से गिरी आफत ने 5 लोगों की जान ले ली. यूपी के मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगोंकी मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं. अयोध्या में आकाशीय बिजली गिरने से चार भैंसों की भी मौत हो गई.
पहली घटना मिर्जापुर जिले की है. जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत मडगुडा गांव निवासी एक युवक की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. जिनका इलाज मंडलीय चिकित्सालय में किया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया गया कि यह सभी लोग मंगलवार शाम को मछली पकड़ने के लिए गंगा नदी की तरफ गए थे. देर रात बारिश होने लगी तो सभी अपने आप को बारिश से बचने के लिए तिरपाल के अंदर लेट गए. इसी दौरान आकाश से बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से धर्मेंद्र निषाद की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग झुलस गए.
दूसरी तरफ पीलीभीत के घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव मटैना कॉलोनी नंबर एक निवासी 50 वर्षीय सरवन बुधवार को धनेज यादव के खेत में मजदूरी पर गया हुआ था. तभी अचानक मजदूर पर आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया. जानकारी लगने पर मजदूर के परिजन व गांव के लोग खेत पहुंच गए. मजदूर की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया. मजदूर की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया. सुनगढ़ी क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की मौत वज्रपात की वजह से हो गई. अभी तक की जानकारी के मुताबिक अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने की घटना में पांच लोग घायल हुए हैं.
पीलीभीत से सटे लखीमपुर खीरी में भी सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है. इस दौरान मोहम्मदी के पडरी में आम के पेड़ के पास खेल रहे चार बच्चों पर आकाशीय बिजली गिर गई. इलाज के दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो अन्य बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अयोध्या जिले के माझा जमथरा में किसान कृष्ण यादव के यहां बिजली गिरने से उनकी चारों भैंस की मौत हो गई.
Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 15:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed