बाढ़ की तबाही! पलायन करने को मजबूर हुए लोग घरों में पहुंचा बाढ़ का पानी

Sharda River Flood: बिजुआ क्षेत्र के करसौर गांव में शारदा नदी का कटान तेजी से जारी है, जिससे गांव का अस्तित्व संकट में है. नदी ने फसलों और भूमि का कटान कर दिया है, और आधे से ज्यादा ग्रामीण अपने घर खाली कर रहे हैं.

बाढ़ की तबाही! पलायन करने को मजबूर हुए लोग घरों में पहुंचा बाढ़ का पानी
लखीमपुर खीरी: बाढ़ न सिर्फ अपने साथ तबाही लाती है बल्कि लोगों के आशियाने को भी उखाड़ फेंकती है. लखीमपुर खीरी में इस समय शारदा नदी उफान पर है जिससे बिजुआ क्षेत्र का करसौर गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है. गांव में शारदा नदी का कटान तेजी से जारी है, जिससे गांव का अस्तित्व संकट में माना जा रहा है. नदी ने फसलों और भूमि का कटान कर दिया है और आधे से ज्यादा ग्रामीण अपने घर खाली कर रहे हैं. गांव के ग्रामीण पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. वहीं, बाढ़ से लगातार जारी तबाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. गांव के लोग अपने घरों का सामान लेकर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. तहस-नहस हो चुके गांव शारदा नदी का कटान रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. नदी पहले ही करसौर ग्राम पंचायत के दो मजरों को पूरी तरह से तहस-नहस कर चुकी है, अब वो करसौर गांव का वजूद मिटाने पर तुली हुई है. फसलों व भूमि का कटान करने के बाद, गांव के आस-पास के इलाकों में नदी कटान देखते हुए आधे से ज्यादा गांव पहले ही खाली हो चुका है. घरों में नहीं जल रहे चूल्हे  भारी बारिश के बाद शारदा नदी में तेज बहाव देखने को मिला जिससे ग्रामीणों के लिए परेशानी खड़ी हो गई. बीते दिनों शारदा नदी विकास खंड बिजुआ की ग्राम पंचायत करसौर में गांव के बाहर रपटा पुल, पुलिया,डामर रोड व फसलों सहित भूमि का कटान करते हुए नदी गांव के बिल्कुल नजदीक आकर कटान कर रही है. जिसके बाद से ज्यादातर घरों में चूल्हे नहीं जले हैं. ग्रामीण लगातार घरों को खाली कर घर का सामान ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर ऊंचे स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. आधे से ज्यादा गांव के घर खाली हो चुके थे. शारदा नदी कटान करते हुए गांव में श्री कृष्ण, ओमप्रकाश, सुकेश, मनोहर व राजाराम सहित अन्य ग्रामीणों के घरों के और नजदीक आ गई है. करसौर गांव निवासी दीपक कुमार अपना सामान लेकर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. शारदा नदी की तबाही लगातार जारी है. मकान तोड़ने को मजबूर  ओमप्रकाश ने अपने पक्के मकान को तोड़ना भी शुरू कर दिया है. वह घर का मलबा ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं. परेशान ग्रामीणों द्वारा गांव खाली करने का सिलसिला लगातार जारी है. शारदा नदी इससे पहले इसी ग्राम पंचायत के मजरे नायपुरवा व चकपुरवा को पूरी तरह से तबाह कर चुकी है. Tags: Lakhimpur Kheri, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 13:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed