किसान ने लगाया गजब दिमाग नौकरी छोड़ शुरू की सहफसली खेती सालाना 4 लाख मुनाफा
देश के किसान अब पारंपरिक खेती के साथ-साथ उन फसलों की खेती कर रहे हैं, जिनसे कम लागत में तगड़ा मुनाफा होता है. कई किसान एक ही खेत में एक साथ कई तरह की फसलों की पैदावार कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. जिसे सहफसली खेती कहा जाता है.
