कानपुर के बाद गाजीपुर में ट्रेन पलटाने की कोशिश 3 मीटर तक बिछा दी थी गिट्टी
कानपुर के बाद गाजीपुर में ट्रेन पलटाने की कोशिश 3 मीटर तक बिछा दी थी गिट्टी
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब गाजीपुर में एक ट्रेन को पलटाने की कोशिश का मामला सामने आया है. इस मामले में आरपीएफ ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
हाइलाइट्स गाजीपुर में भी 10 सितंबर की रात प्रयागराज-बलिया पैसेंजर को पलटाने की कोशिश हुई आरोपियों ने गाजीपुर बलिया रूट पर तीन मीटर तक ट्रैक पर गिट्टी बिछा दी थी
गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को एलपीजी सिलेंडर और पेट्रोल बम से उड़ाने की साजिश के बाद अब गाजीपुर से भी एक मामला सामने आया है. यहां 10 सितम्बर की रात गाजीपुर सिटी-गाजीपुर घाट स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर तीन मीटर तक गिट्टियां बिछा दी गई, जिसके ऊपर से प्रयागराज-बलिया पैसेंजर गुजर गई. इस दौरान ट्रेन के इंजन पर पथराव भी किया गया. मामला सामने आने के बाद तीन युवकों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक रात करीब 9.15 प्रयागराज बलिया पैसेंजर गाजीपुर सिटी-गाजीपुर घाट स्टेशन के बीच रेल कम रोड ब्रिज के नीचे तीन मीटर तक गिट्टियां बिछा दी थी. इसका एहसास लोको पायलट को हुआ. तभी पथराव शुरू हो गया. जिसके बाद लोको पायलट ने इसकी सूचना घाट स्टेशन पर पहुंचकर मेमो में दी. जिसके बाद आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक पर गिट्टियां रखने के आरोप तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जिन्हें 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में जेल भेज दिया गया.
पकड़े गए युवकों की पहचान दानिश, सोनू कुमार और आकाश के रूप में हुई है जो गाजीपुर शहर के रहने वाले हैं. ये तीनों रोज रेलवे ट्रैक किनारे नशा करने जाते थे. इन तीनों ने 10 सितम्बर को रेलवे ट्रैक पर 3 मीटर तक गिट्टियां रखी थीं. आरपीएफ ने मामले की जांच के बाद तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Tags: Ghazipur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 13:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed