लड्डू गोपाल को पहनाएं इन 5 तरीके की ड्रेस सुंदरता देख हर कोई हो जाएगा मोहित!

Kanha Ji Ki Dress: लड्डू गोपाल को रोजाना नहलाकर साफ ड्रेस पहनाई जाती है. जैसा मौसम होता है, कान्हा जी के लिए भी वैसे ही वस्त्र लोग चुनते हैं. अब गर्मियां आ गई हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप कान्हा को कुछ नए कपड़े पहनाएं. बाजार में लडडू गोपाल की ड्रेस के कई पैटर्न मौजूद हैं. इन ड्रेस की कीमत 60 रुपए से शुरू होकर 250 तक होती है. पढ़ें विशाल झा की रिपोर्ट.

लड्डू गोपाल को पहनाएं इन 5 तरीके की ड्रेस सुंदरता देख हर कोई हो जाएगा मोहित!