3 बीघा खेत15 हजार लागत25 लाख मुनाफा इस फसल की खेती से किसान मालामाल
देश में सब्जियों की खेती के प्रति किसानों का रुझान बढ़ा है. किसान अब बहुवर्षीय सब्जियों की खेती कर रहे हैं. जिसमें एक बार फसल लगाने के बाद में कई महीने तक उसमें फसल आती है. ऐसी सब्जियों को भी चुनकर किसान अपने खेतों में लगा रहे हैं. जिसकी हमेशा बाजारों में काफी डिमांड रहती है. इन्हीं सब्जियों में से शिमला मिर्च की फसल किसानों को लाखों का मुनाफा दे रही है.
