परिवहन विभाग की चेतावनी 10 अगस्त तक लगा लें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वरना

Jaipur News: राजस्थान में चार पहिया और दो पहिया वाहनों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाने को लेकर परिवहन विभाग ने सख्त रवैया अपना लिया है. इसके लिए परिवहन विभाग ने एक बार फिर से इसकी अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इसके बाद भी अगर HSRP की प्लेट नहीं लगाई गई तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा.

परिवहन विभाग की चेतावनी 10 अगस्त तक लगा लें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वरना
जयपुर. राजस्थन के परिवहन विभाग से बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश के परिवहन विभाग ने अप्रैल 2019 से पहले के वाहनों पर HSRP यानी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाने की अंतिम तारीख 10 दिन के लिए और बढ़ा दी है. पहले यह तारीख 31 जुलाई थी लेकिन अभी भी बड़ी तादाद में वाहनों पर यह नंबर प्लेट नहीं लग पाई है. इसी के मद्देनजर तारीख को बढ़ाया गया है. इसके बाद में अगर आपने अपने वाहन पर हाईसिक्योरिटी प्लेट नहीं लगवाई तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. राजस्थान परिवहन विभाग ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी वाली नंबर प्लेट से जुड़ा बड़ा आदेश जारी किया है. यह राहत देने वाला और आहत करने वाला है. परिवहन विभाग ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाने का आखिरी मौका देते हुए इसकी अंतिम तिथि में 10 दिन का इजाफा कर दिया है. नई हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाने के लिए आपके पास आठ दिन शेष हैं. परिवहन विभाग दो बार बढ़ा चुका है डेडलाइन राजस्थान परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के आवेदन लेने की प्रक्रिया दिसंबर 2023 से शुरू की थी. इससे पहले भी ये नंबर प्लेट लगवाने की तारीख दो बार बढ़ाई जा चुकी है. सबसे पहले ये तारीख 29 फरवरी थी. फिर उसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया था. बाद में दूसरी बार इसे बढ़ाते हुए 31 जुलाई किया गया था. लेकिन इतने वक्त में भी काम पूरा नहीं हो पाया. दो से पांच हजार रुपये तक लगेगा जुर्माना लेकिन तमाम चेतावनियों के बावजूद अभी तक वाहन चालकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है. लिहाजा अब परिवहन विभाग ने यह अंतिम चेतावनी जारी की है. 10 अगस्त तक हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगवाने वाले चार पहिया वाहनों पर पांच हजार और दुपहिया वाहनों पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अगर आप जुर्माने से बचना चाहते हैं तो आज ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लें. एचएसआरपी लगवाने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है,. इसे अधिकृत वाहन डीलर ही लगवा सकते हैं. Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Transport departmentFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 08:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed