बिहार में रेमल का असर इन शहरों की फ्लाइट रद्द तेज हवा और बारिश का अलर्ट जारी
बिहार में रेमल का असर इन शहरों की फ्लाइट रद्द तेज हवा और बारिश का अलर्ट जारी
Bihar Weather Today: मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश तो दक्षिण बिहार में बादल छाने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में अधिकतर स्थानों पर 27 से 28 मई के बीच बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि इन जिलों में लू में कमी आएगी और पारा भी कम रहेगा. उन्होंने बताया कि इलाके में बारिश, बौछारें पड़ने और तेज हवा चलने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
पटना. पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समुद्री तट से टकराए चक्रवाती तूफान रिमेल का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया है. बिहार के कई जिलों इस चक्रवाती तूफान रिमेल का असर दिखेगा. मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में तेज बारिश होगी और 130 से 140 किलोमीटर की रफ़्तार से हवा चलने की संभावना है. वहीं इस इस चक्रवाती तूफान का असर पटना में दिखने भी लगा है. ऐसे में एहतियातन कोलकाता से पटना और पटना से कोलकाता की फ्लाइट रद्द कर दी गई है.
वहीं देवघर से पटना और पटना से देवघर की फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया, जिससे कई यात्रियों को परेशानी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार देर रात चक्रवाती तूफान रिमेल पश्चिम बंगाल के समुद्री तटों से टकराया जिसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल में इस चक्रवाती तूफ़ान से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए बैठक की. बंगाल में इस चक्रवाती तूफ़ान से निपटने की पूरी तैयारी की गई थी.
इस चक्रवाती तूफान के कारण बिहार के उत्तरी भाग में बारिश होने की संभावना है. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी साथ ही गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. बिहार के के पूर्वोत्तर इलाके से शुरू होकर अगले 5-6 दिनों तक लगभग पूरे बिहार के मौसम पर असर रहेगा. इस दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं अधिक बारिश हो सकती है. चक्रवाती तूफान के कारण 130 से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहने की आशंका बनी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश तो दक्षिण बिहार में बादल छाने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में अधिकतर स्थानों पर 27 से 28 मई के बीच बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि इन जिलों में लू में कमी आएगी और पारा भी कम रहेगा. उन्होंने बताया कि इलाके में बारिश, बौछारें पड़ने और तेज हवा चलने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
इसके अलावा पूरे बिहार में बौछारें, हल्की बारिश होने की संभावना है. पूर्वानुमान में कहा गया है कि 28 से 29 मई के बीच बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, अररिया, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में बारिश होगी. जबकि पूरे बिहार में 29 से 30 मई के बीच बादल मंडराते रहेंगे और सभी जिलों में छिटपुट स्थानों पर बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी से बिहार में नमीयुक्त पुरवा हवा का प्रवाह जारी रहेगा. वहीं मानसून पर इसका कोई असर नहीं होगा. इसके अपने समय पर ही आने की संभावना जताई गई है.
Tags: Bihar News, Bihar weather, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 10:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed