दो दिन में पंद्रह बार लगी आग एक जगह लपटें बुझाते ही दूसरी जगह निकलता है धुआं
दो दिन में पंद्रह बार लगी आग एक जगह लपटें बुझाते ही दूसरी जगह निकलता है धुआं
Mysterious Fire In Home: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक घर चर्चा का विषय बन गया है. घर में दो दिन के अंदर ही पंद्रह बार आग लग गई है.
कुछ समय पहले राजस्थान का एक घर चर्चा में आ गया था. इस घर में रहने वालों ने दावा किया था कि घर में कोई प्रेत-शक्ति आ गई है, जो घर को जला रही है. उनका कहना था कि घर में आग लग जाती है वो भी अपनेआप. साथ ही इसी घर में एक के बाद एक तीन लोगों की मौत भी हो गई थी. इस मामले को भूतों से जोड़ने की कोशिश तो की गई लेकिन आखिरकार सच सामने आ गया था. घर का मुखिया ही इसमें मुख्य अपराधी निकला, जिसने तीन हत्याओं को ढंकने के लिए भूतों की कहानी का सहारा लिया था. अब एक ऐसा ही मामला यूपी से भी सामने आया है.
यूपी के लखीमपुर खीरी का एक घर अजीबोगरीब कारणों से चर्चा में है. इस घर में रहने वाले लोगों का कहना है कि घर में किसी भी समय आग लग जाती है. कभी मेन डोर तो कभी अलमारी से धुआं निकलने लगता है.सबसे हैरानी की बात ये है कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड भी आग के कारणों का पता नहीं लगा पा रही है. पुलिस से लेकर दमकल अधिकारी भी इस मामले की वजह से हैरान हैं.
दहशत में परिवार
मामला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली के अमीरनगर चौकी का बताया जा रहा है. बस्तौली गांव के रहने वाले प्रताप शंकर शुक्ला का घर इन दिनों चर्चा में है. उनके घर में अचानक ही आग लग जा रही है, इससे गांव वाले भी हैरान हैं. इस आग की चर्चा जब थाने तक गई तब पुलिस दमकल लेकर मौके पर पहुंची. लेकिन दमकल कर्मियों को भी आग की असली वजह समझ नहीं आ रही है. इस कारण ये मामला चर्चा में है. ‘
बाहर रहने को मजबूर
घर में बीते दो दिन में पंद्रह बार आग लगी है. कभी परदे जलने लगते हैं तो कभी अलमारी से धुआं आता है. एक जगह की आग बुझाते ही दूसरे जगह आग लग जाती है. दमकल कर्मी भी इस आग की वजह नहीं पकड़ पा रहे हैं. दहशत की वजह से घरवाले बाहर रहने को मजबूर हैं. वहीं अब घरवाले तांत्रिक की शरण में हैं. जहां अब इसका भूत-प्रेत से नाता जोड़ा जा रहा है, वहीं पुलिस अभी भी मामले की तह तक जाने की कोशिश में लगी हुई है.
Tags: Ajab Gajab, Fire incident, Khabre jara hatke, Lakhimpur News, Shocking newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 13:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed