पंजाब का सुपारी किंग है गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया जानें पूरी क्राइम हिस्ट्री
पंजाब का सुपारी किंग है गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया जानें पूरी क्राइम हिस्ट्री
Dausa News : दौसा की मेहंदीपुर बालाजी पुलिस के पास रिमांड पर चल रहे कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की क्राइम हिस्ट्री आपको चौंका सकती है क्योंकि यह किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. पंजाब में सुपारी किंग के नाम से मशहूर जग्गू के खिलाफ 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं.
दौसा. दौसा की मेहंदीपुर बालाजी पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया कभी अच्छा खिलाड़ी हुआ करता था. लेकिन उसने अपने खेल का जौहर खेल के मैदान में दिखाने की बजाय जुर्म दुनिया में दिखाया. फिर वह जुर्म की दुनिया में ऐसा धंसता गया कि उसका बाहर निकलना नहीं हुआ. उसके खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, हथियारों की खरीद फरोख्त और ड्रग्स की तस्करी के करीब 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया को पंजाब की भटिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.
जग्गू भगवानपुरिया की क्राइम हिस्ट्री को देखें तो वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जुर्म की दुनिया के बड़े क्रिमिनल लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जैसे गैंगस्टरों से जग्गू भगवानपुरिया का पुराना नाता रहा है. किसी जमाने में ये एक ही गैंग के रूप में काम करते थे. लेकिन बाद में जग्गू ने अपना रास्ता इन दोनों से अलग कर लिया. जग्गू ने अपनी गैंग बनाकर उसे ऑपरेट करना शुरू कर दिया. बहुचर्चित सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी देश की विभिन्न एजेंसियां जग्गू भगवानपुरिया गैंग से पूछताछ कर चुकी है.
जग्गू का वास्तविक नाम जसप्रीत है
पंजाब के भगवानपुरा गांव के रहने वाले जग्गू का वास्तविक नाम जसप्रीत है. लेकिन उसकी क्राइम हिस्ट्री के मुताबिक जुर्म की दुनिया में कदम रखने के बाद उसने अपना नाम जग्गू भगवानपुरिया रख लिया. वह पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर है. पंजाब के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा के मर्डर की जिम्मेदारी लेने वाले जग्गू भगवानपुरिया को कई युवा अपना ऑइकन मानते हैं. उसकी एक दूसरी पहचान पंजाब के सुपारी किंग के तौर पर भी है.
पंजाब का यह सबसे अमीर गैंगस्टर है
जुर्म की दुनिया में आने के बाद जग्गू ने सुपारी लेकर हत्या करना, वसूली, हथियारों की तस्करी और ड्रग्स के काले कारोबार में कदम रखकर करोड़ों रुपये कमाए. जग्गू के पास जैसे-जैसे रुपये का ढेर बढ़ता गया वैसे-वैसे उसके खिलाफ दर्ज होने वाले मामलों की फेहरिस्त भी बढ़ती गई. आज इस फेहरिस्त में करीब 100 से ज्यादा क्रिमिनल केस शामिल है. कभी लॉरेंस बिश्नोई से दोस्ती रखने वाले जग्गू का आज उससे 36 का आंकड़ा है. दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हैं. पंजाब का यह सबसे अमीर गैंगस्टर जेल में रहकर अपनी गैंग को ऑपरेट करता है.
मेहंदीपुर बालाजी यूं पहुंची जग्गू तक
मेहंदीपुर बालाजी थानाप्रभारी गौरव प्रधान के मुताबिक दौसा में 30 जून को पकड़े गए गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे जश्नप्रीत सिंह की गिरफ्तार के बाद पुलिस ने जग्गू को लेकर आई है. पुलिस ने उसके गुर्गें से चार पिस्टल, दो मैगजीन अलग से और 18 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उससे जब पूछताछ हुई तब सामने आया है कि वह जग्गू गैंग के लिए काम करता है.
मेहंदीपुर बालाजी पुलिस के पास 7 दिन के रिमांड पर है जग्गू
जश्नप्रीत सिंह के तार गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जुड़ने के बाद दौसा एसपी रंजीता शर्मा के निर्देश पर क्यूआरटी, जिला स्पेशल टीम और मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस पंजाब के भटिंडा पहुंची. वहां सेंट्रल जेल से गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उसे 7 दिन के रिमांड पर ले रखा है. उससे पूछताछ की जा रही है.
(इनपुट- आशीष शर्मा)
Tags: Crime News, Dausa news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 13:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed