इस महिला ने मधुबनी आर्ट को बनाया आजीविका का साधन घर बैठे कमा रही लाखों रुपए
इस महिला ने मधुबनी आर्ट को बनाया आजीविका का साधन घर बैठे कमा रही लाखों रुपए
Madhubani Art in Meerut: मेरठ शहर के मोती प्रयाग निवासी शिप्रा शर्मा लिप्पन आर्ट, मंडाला आर्ट और मधुबनी आर्ट के माध्यम से पेंटिंग करती हैं. इस पेंटिंग के माध्यम से वह साल में लाखों रुपए कमाती हैं. इस दौरान उनसे कुछ लड़कियां भी इस कला को सीखने आती है. वह लड़कियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देती हैं.
विशाल भटनागर/मेरठ: हर एक व्यक्ति में कोई न कोई हुनर जरूर होता है. बस जरूरत होती है, उस प्रतिभा को तराशने की. कुछ इसी तरह का नजारा मेरठ के मोती प्रयाग में भी देखने को मिल रहा है. जहां शिप्रा शर्मा नामक महिला द्वारा लिप्पन और मधुबनी कला के माध्यम से सालाना लाखों रुपए की कमाई की जा रही है. इनकी अद्भुत कला को देखकर हर कोई उनकी सराहना कर रहा है.
शिप्रा शर्मा ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि लिप्पन कला भारत की पुरानी सभ्यता है. आज भी गांव में देखते हैं कि कच्चे घरों में मिट्टी और गोबर से लीपा जाता है. उसी से इसका शब्द लिप्पन निकल कर आया है. वह बताती हैं कि लिप्पन कला के साथ-साथ वह मंडाला, मधुबनी सहित अन्य प्रकार की कला का संगम बनाते हुए विभिन्न प्रकार की पेंटिंग को तैयार करती हैं. जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. उन्होंने बताया कि पेंटिंग तैयार करने के लिए पहले फ्रेम में डिजाइन तैयार किया जाता है. फिर उसके ऊपर कलर करते हुए विभिन्न प्रकार के मोती, शीशे को जड़ा जाता है. तब जाकर यह तैयार होती है.
लोगों की डिमांड पर भी तैयार होती है पेंटिंग
शिप्रा शर्मा की मानें तो लोग अब नई ट्रेंड की चीजों को काफी पसंद करते हैं. ऐसे में उनके मुताबिक ही पेंटिंग भी बनाई जाती है. पेंटिंग की खासियत की बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह सिर्फ विभिन्न चित्रों की पेंटिंग बनाने तक सीमित नहीं है. बल्कि, फोटो फ्रेम, पेंटिंग, कांच की बोतल डिजाइन, गमले के पोट सहित अन्य प्रकार के आइटम भी उनके द्वारा आर्ट के माध्यम से तैयार किया जाता है, जो कि लोगों को काफी पसंद आते हैं.
उन्होंने इसकी कीमत का जिक्र करते हुए बताया कि 500 रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक की पेंटिंग उनके द्वारा तैयार की जाती है. जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. उनका कहना है की डिमांड इतनी रहती है कि तैयार कर पाना भी कभी-कभी संभव नहीं होता है. इसके माध्यम से वह सालाना लाखों रुपए का बिजनेस कर रही हैं.
वन जिला वन प्रोडक्ट में भी मिली जगह
शिप्रा शर्मा द्वारा अभी तक सुकीर्ति आर्ट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया का उपयोग कर प्रोडक्ट की सेल की जा रही है, जिसके लिए उन्होंने जीएसटी का नंबर भी लिया हुआ है, लेकिन अब वन जिला वन प्रोडक्ट के तहत भी उनके द्वारा तैयार किए जाने वाली पेंटिंग को जगह मिली है. वह बताती हैं कि प्रदर्शनी में भी उनके द्वारा स्टॉल लगाई जाती है. जिसमें लोगों को यह काफी पसंद आती है. नोएडा में भी पूर्व में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में उन्होंने स्टॉल लगाई थी. जिसमें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी विजिट करने पहुंची थी. तब उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग को देखते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भी उनकी काफी प्रशंसा की गई थी.
परिवार का रहता है फुल सपोर्ट
वर्तमान समय में उनके पास काफी ऐसी बेटियां भी सीखने के लिए आ रही है. जो की मंडाला और मधुबनी आर्ट के क्षेत्र में अपने भविष्य को संवारना चाहती है. जिन्हें वह निःशुल्क माध्यम से इस आर्ट का प्रशिक्षण दे रही हैं. बता दें कि सालाना सैकड़ों की संख्या में उन्हें पेंटिंग का आर्डर मिल जाता है. जिनको तैयार कर वह लोगों तक पहुंचती हैं. खास बात यह है कि यह अपने घर का काम करते हुए ही बचे हुए समय में ही यह कलख से संबंधित कार्य कर रही हैं. जिसमें परिवार का भी फुल सपोर्ट रहता है.
Tags: Local18, Meerut Latest News, Meerut news, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 09:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed