यूपी के औद्योगिक क्षेत्र का होगा कायाकल्प इतनी राशि होगी खर्च

मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण अटल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 125 करोड रुपए से 34 औद्योगिक क्षेत्र का कायाकल्प करेगा. जिसमें ज्यादातर 1970 और 80 के दशक के हैं. यहां पर ड्रेनेज, सड़क, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, साफ-सफाई और जल प्रबंधन संबंधित दिशा में काम किया जाएगा.

यूपी के औद्योगिक क्षेत्र का होगा कायाकल्प इतनी राशि होगी खर्च
कानपुर. प्रदेश के औद्योगिक ढांचे को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण 34 औद्योगिक क्षेत्र की सूरत बदलेगा. इसके लिए औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है. ऐसे 34 औद्योगिक क्षेत्र को चुना गया है जो पुराने हैं और जिनके औद्योगिक स्वरूप में काफी परेशानियां और समस्याएं आ रही हैं अब इनको एक बार फिर से कायाकल्प करके उनकी औद्योगिक स्वरूप को वापस लाया जाएगा. इसके लिए 125 करोड खर्च किए जाएंगे. उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है कदम उत्तर प्रदेश में उद्यमियों को व्यापार बढ़ाने और उनके औद्योगिक में कोई समस्या ना आए, इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा नई-नई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता रहा है. इसी क्रम में औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निदान करने के लिए 125 करोड रुपए का बजट लाया गया है. जिससे औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा इन 34 औद्योगिक क्षेत्र में कुछ ऐसे भी औद्योगिक क्षेत्र हैं जो 1970 और 80 के दशक के हैं. यहां पर ड्रेनेज, सड़क, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, साफ-सफाई और जल प्रबंधन संबंधित दिशा में काम किया जाएगा. अटल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत होगा काम उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण अटल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 125 करोड रुपए से इन 34 औद्योगिक क्षेत्र का कायाकल्प करेगा. उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने लोकल 18 को बताया कि अटल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत प्रदेश के 34 उन औद्योगिक क्षेत्र को चुना गया है, जिनकी हाल खराब हो चुकी है. इसको लेकर लगातार उद्यमी शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें व्यापार करने में दिक्कत हो रही है. अब ऐसे क्षेत्र का अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा. औद्योगिक क्षेत्र की सारी दुश्वारियाें को दूर किया जाएगा और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को सारी सुविधाओं वाले औद्योगिक क्षेत्र विकसित करके दिए जाएंगे. Tags: Kanpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 14:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed